संवाददाता, पटना
बीपीएससी ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के अंतर्गत जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित लिखित (वस्तुनिष्ठ एवं वर्णनात्मक) परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. आयोग के अनुसार साक्षात्कार आठ व नौ जनवरी 2026 को आयोजित किया जायेगा. आयोग ने स्पष्ट किया है कि साक्षात्कार कार्यक्रम व विस्तृत निर्देश बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे वेबसाइट से अपना साक्षात्कार पत्र डाउनलोड कर निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार में अवश्य शामिल हों. जारी निर्देशों के मुताबिक अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के दिन अपने सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र एवं आवश्यक दस्तावेज मूल एवं छाया प्रति सहित प्रस्तुत करने होंगे.सदस्यों का इंटरव्यू 10 जनवरी को
बीपीएससी ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार के अंतर्गत जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग, बिहार में सदस्य पदों पर नियुक्ति के लिए सफल उम्मीदवारों का साक्षात्कार कार्यक्रम घोषित कर दिया है. साक्षात्कार 10 जनवरी 2026 को आयोजित किया जायेगा. उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दिन आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

