संवाददाता, पटना
पटना विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को आयोजित किया गया. इस रोमांचक मैच में बीएन कॉलेज ने पटना सायंस कॉलेज को छह रनों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. बीएन कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 148 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करते हुए पटना सायंस कॉलेज की टीम संघर्षपूर्ण प्रदर्शन के बावजूद 20 ओवर में 142 रनों पर सिमट गयी. मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए आयुष भारद्वाज को ‘मैन ऑफ द मैच’ घोषित किया गया. पटना विश्वविद्यालय के खेल सचिव डॉक दीप नारायण कुमार के कहा कि अब फाइनल मुकाबला सोमवार को पटना कॉलेज और बीएन कॉलेज के बीच पटना सायंस कॉलेज मैदान पर खेला जायेगा. फाइनल मैच को लेकर खिलाड़ियों और खेलप्रेमियों में विशेष उत्साह है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

