Advertisement
पटना : शादीशुदा महिला प्रेमी के साथ मिली होटल में, थाने में चला ड्रामा
पटना : कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर के समीप एक होटल के कमरे से शादीशुदा महिला और उसके पुराने प्रेमी को पुलिस ने पकड़ लिया. घटना की जानकारी महिला के पति को भी हुई और फिर कोतवाली थाने में घंटों फैमिली ड्रामा चला. इसके बाद पति महिला को अपने साथ ले जाने को तैयार नहीं […]
पटना : कोतवाली थाने के स्टेशन गोलंबर के समीप एक होटल के कमरे से शादीशुदा महिला और उसके पुराने प्रेमी को पुलिस ने पकड़ लिया.
घटना की जानकारी महिला के पति को भी हुई और फिर कोतवाली थाने में घंटों फैमिली ड्रामा चला. इसके बाद पति महिला को अपने साथ ले जाने को तैयार नहीं हुआ. पुलिस ने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना और जानकारी दी कि उसकी पत्नी का व्यवहार पहले से ही ठीक नहीं है और घर में भी वह काफी हंगामा करती रहती है.
यहां तक की खाना भी नहीं बनाती है. वह अब उसके साथ नहीं रहना चाहता है. वह हमेशा उससे मिलने को रांची तक जाती थी और वह व्यक्ति भी पटना आता था और होटल में उससे मिलने के लिए पत्नी जाती थी. वह कई साल से अपनी पत्नी की हरकतों को देख रहा है और बर्दाश्त कर रहा है. अगर वह उसे साथ में ले गया, तो वह कुछ भी कर सकती है. उसकी जान खतरे में पड़ जायेगी.
पति का जवाब सुन कर कोतवाली पुलिस भी पसोपेश में पड़ गयी कि आखिर क्या किया जाना चाहिए. महिला के बेटे से भी इच्छा पूछी, तो उसने भी मां की गलत हरकतों के संबंध में जानकारी दी और इच्छा जतायी कि वह अपनी मां के साथ नहीं रहना चाहता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement