नयी दिल्ली / पटना : बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहयोगी दलों के बीच वार्ताहो रही है. इसी क्रम में मंगलवार को आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा भाजपा नेता और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव से मिले. दोनों नेताओं के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. भूपेंद्र यादव से मुलाकात के बाद उपेंद्र से पत्रकारों ने जबपूछा तो उन्होंने तत्काल कुछ कहने से बचते दिखे. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा- अभी हम कहीं जा रहे हैं, लौटते हैं, तो बात करते हैं. वहीं,रालोसपा नेता माधव आनंद ने बताया कि आज दोपहर 2.30 बजे उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता करेंगे. वहीं, भाजपा सूत्रों के मुताबिक, इस सप्ताह यह तय हो जायेगा की कौन कहां से लड़ेगा.
इससे पहले सोमवार की देर शाम उपेंद्र कुशवाहा ने जानकारी दी थी कि वह दिल्ली जा रहे हैं और भाजपा नेताओं से बातचीत करेंगे. कुशवाहा ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से लेकर पीएम मोदी से मुलाकात करके सीटों के मसले के हल की उम्मीद जतायी थी. उन्होंने कहा था कि अगर सीटों पर बात नहीं बनी, तो प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. साथ ही उपेंद्र कुशवाहा ने साफ किया है कि आरएलएसपी एनडीए का अटूट हिस्सा है.
गौरतलब हो कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं और इस वक्त कुशवाहा के तीन सांसद हैं, लेकिन उनकी तरफ से 3 से ज्यादा सीटों की मांग की जा रही है. एनडीए के दूसरे घटक दल एलजेपी के पास छह सांसद हैं और वह भी अपनी मौजूदा सीटों में कटौती नहीं चाहती है. भाजपा के पास 21 सांसद हैं और जदयू के पास दो सांसद हैं.
ज्ञात हो कि बीते दिनों बिहार के सीएम और जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एलान किया गया था कि दोनों पार्टियां बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस दौरान भाजपा की तरफ से ये भी कहा गया था कि एनडीए में जदयू के आने के बाद सभी सहयोगी पार्टियों की सीटों में कटौती की जायेेगी. ऐसे में कुशवाहा और भूपेंद्र यादव की मुलाकात अहम मानी जा रही है.