Advertisement
पटना : बेटे का शव देखते ही गश खाकर गिरीं मां वीणा देवी, हुआ अंतिम संस्कार
पटना : नोएडा में सड़क दुर्घटना में मृत हुए पूर्व सांसद सूरजभान के बड़े बेटे आशुतोष सिंह का शव शनिवार को छह बजे शाम में जेट के विमान से पटना लाया गया. इसके बाद शव को गाड़ी से महात्मा गांधी नगर स्थित आवास पर लाया गया. शव पहुंचते ही आवास पर कोहराम मच गया. आशुतोष […]
पटना : नोएडा में सड़क दुर्घटना में मृत हुए पूर्व सांसद सूरजभान के बड़े बेटे आशुतोष सिंह का शव शनिवार को छह बजे शाम में जेट के विमान से पटना लाया गया. इसके बाद शव को गाड़ी से महात्मा गांधी नगर स्थित आवास पर लाया गया. शव पहुंचते ही आवास पर कोहराम मच गया. आशुतोष की मां यानी सूरजभान की पत्नी व सांसद वीणा देवी शव देखते ही गश खा कर गिर गयीं. बहन और अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.
वीणा देवी की हालत काफी खराब हो गयी और सूरजभान उन्हें संभालने में लगे थे. इस दौरान वहां पर पूर्व सांसद सीपी ठाकुर, विधायक अमिता भूषण, पूर्व सांसद रामा सिंह, पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला व सुनील पांडेय समेत हजारों की संख्या में लोग घर पर मौजूद थे. शनिवार की देर शाम पूर्व सांसद के बेटे आशुतोष सिंह के शव को दीघा घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. मुखाग्नि छोटे भाई अमितोष ने दी.
सूरजभान और वीणा देवी के बेटे के निधन पर लोजपा और भाजपा ने जताया शोक
पटना : लोजपा के पूर्व सांसद सूरजभान और वर्तमान सांसद वीणा देवी के बेटे के निधन पर लोजपा व भाजपा नेताओं ने शोक जताया है. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, सांसद चिराग पासवान, मंत्री पशुपति कुमार पारस और भाजपा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने कहा है कि यह खबर दुखद और व्यथित करने वाली है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी दुख जताया है.
खुद नोएडा पहुंचे थे सूरजभान
बेटे की मौत की खबर सुनकर सूरजभान सिंह नोएडा पहुंचे. नोएडा में आशुतोष के शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया होने के बाद पटना लाने के लिए तमाम व्यवस्था कर दी गयी. इसके बाद सूरजभान सिंह शनिवार को चार बजे शाम में अपने महात्मा गांधी नगर स्थित आवास पर पहुंच गये.
उनके बेटे की मौत के बाद उनके जानने वाले और क्षेत्र के लोग जुटने लगे थे. इसके बाद उनके पटना में होने की जैसे ही जानकारी मिली, घर पर लोगों के आने की संख्या काफी बढ़ गयी. घर का माहौल काफी गमगीन था. कैंपस में काफी लोग आ गये थे.
चार माह माह पहले कार नोएडा लेकर गये थे आशुतोष
सूरजभान सिंह के छोटे भाई ने क्रेटा कार को 2017 में खरीदी थी. वह कार आशुतोष को पसंद आ गयी थी. इसके बाद चार माह पहले वह उसे अपने साथ लेकर नोएडा चला गया था. वह उसी गाड़ी को ड्राइव कर रहा था, लेकिन गाड़ी असंतुलित होने के बाद डिवाइडर से टकरा गयी. आशुतोष को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.
मोकामा में भी सन्नाटा, दिन भर बंद रहीं दुकानें
मुंगेर सांसद वीणा देवी और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह के 22 वर्षीय बेटे आशुतोष की सड़क हादसे में मौत की खबर से मोकामा में मातमी सन्नाटा पसर गया.
सकरवार टोला स्थित सूरजभान सिंह के आवास पर संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लगा रहा. इधर, दुखद घटना को लेकर बाजार की दुकानें भी दिन भर बंद रहीं. भाजपा के वरिष्ठ नेता वेंकटेश नारायण सिंह, जाप महासचिव ललन सिंह, लोजपा नेता राम मोहित पासवान, आदि ने गांव के बेटे की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement