17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा : आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म आरोपित गिरफ्तार

मोकामा : घोसवरी थाना अंतर्गत गोसांईं गांव मुसहरी में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटी. मुंहबोले चाचा पुनसर कुमार (19 वर्ष) पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. पड़ोस […]

मोकामा : घोसवरी थाना अंतर्गत गोसांईं गांव मुसहरी में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना घटी. मुंहबोले चाचा पुनसर कुमार (19 वर्ष) पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी. पड़ोस में रहने वाला मनचला युवक बेल खिलाने का लालच देकर उसे टाल इलाके में ले गया. आरोप है कि उसने सुनसान जगह पर बच्ची के साथ जोर- जबरदस्ती शुरू कर दी. बच्ची के चीखने- चिल्लाने पर उसका मुंह कपड़े से बांध दिया . वहीं , दुष्कर्म कर मनचला घटनास्थल पर बच्ची को छोड़कर फरार हो गया.
पीड़िता किसी तरह वापस घर पहुंचकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. थोड़ी ही देर में बात आस-पड़ोस में फैलने लगी. तब आरोपित ने पीड़िता के परिजनों को पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी, लेकिन पीड़िता की मां ने धमकी की परवाह नहीं की. वहीं, वह पीड़ित बच्ची के साथ थाना पहुंच गयी. दुष्कर्म की शिकायत मिलते ही पुलिस अविलंब कार्रवाई में जुट गयी. इधर, आरोपित पुलिस के भय से गांव छोड़कर भागने की फिराक में था. इसी बीच पुलिस ने दबिश देकर उसे धर दबोचा. थाना लाकर पूछताछ करने पर लफंगे ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
इस संबंध में थानेदार ने बताया कि पीड़िता की मां के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गयी है. बच्ची को उपचार के लिए बाढ़ सदर अस्पताल भेजा गया है. आरोपित युवक उसके पड़ोस में रहता है. वह बच्ची के घर अक्सर आता- जाता था. इस कारण पीड़िता भरोसे में आकर उसके साथ टाल इलाके की ओर चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें