21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : कई जगहों से हटा अतिक्रमण, पांच लाख से अधिक जुर्माना

अनीसाबाद, बलमी चक, सब्जीबाग, दरियापुर से लेकर कई जगहों से हटा अतिक्रमण पटना : शहर में अतिक्रमण हटाने का काम जारी है. बुधवार को भी कई जगहों से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया. इस दौरान नगर निगम की टीम को कई जगहों से विरोध का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके कार्रवाई की गयी. हालांकि […]

अनीसाबाद, बलमी चक, सब्जीबाग, दरियापुर से लेकर कई जगहों से हटा अतिक्रमण
पटना : शहर में अतिक्रमण हटाने का काम जारी है. बुधवार को भी कई जगहों से अतिक्रमण हटाने का काम किया गया. इस दौरान नगर निगम की टीम को कई जगहों से विरोध का सामना करना पड़ा. बावजूद इसके कार्रवाई की गयी. हालांकि बुधवार के अतिक्रमण अभियान के दौरान नगर निगम की टीम ने स्थायी अतिक्रमण को तोड़ने में विशेष रुचि नहीं दिखायी. मुख्य रूप से सड़क के किनारे अस्थायी अतिक्रमण, बैनर पोस्टर से लेकर अन्य अतिक्रमणों को हटाया गया.
इस दौरान निगम की टीम के साथ जिला प्रशासन के मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे. बुधवार के अभियान के दौरान कुल पांच लाख चार हजार दो सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. गौरतलब है जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि उच्च न्यायालय पटना द्वारा पटना शहर से अतिक्रमण हटाने का कार्य का लगातार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शहर की सड़कों एवं फुटपाथ को पूर्णत: अतिक्रमण मुक्त किया जाना हमारी प्राथमिकता है.
बुधवार को अतिक्रमण हटाने का कार्य चारों अंचलों में किया गया. इस दौरान नूतन राजधानी अंचल में अनिसाबाद गोलंबर से बालमी चक, सूर्य मंदिर तथा अलीनगर तक और खोजा इमली से रिलायंस ट्रेड एवं पुलिस कॉलोनी तक अतिक्रमण हटाने का काम किया गया. वहीं बांकीपुर अंचल में सब्जीबाग, दरियापुर रोड तथा सिविल कोर्ट परिसर तक अतिक्रमण हटाया गया. वहीं पटना सिटी अंचल में वार्ड 72 थाना दीदारगंज अंतर्गत दीदारगंज चेक पोस्ट तक और कंकड़बाग अंचल में कंकड़बाग ऑटो स्टैंड से आरएमएस कॉलोनी तक अतिक्रमण हटाने का काम किया गया.
यह हुई कार्रवाई
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत अनिसाबाद गोलंबर से बालमीचक होते हुए सूर्य मंदिर से अलीनगर तक 28 अवैध होर्डिंग,पोस्टर,बैनर को हटाया गया. खोजा ईमली से रिलायंस ट्रेडर्स होते हुए पुलिस कॉलोनी तक ग्रिल, रेलिंग, शटर, बोर्ड एवं होर्डिंग हटाया गया. कुल जुर्माना 3,99,000 रुपये वसूल किया गया.
वहीं वार्ड 72 में दीदारगंज चेक पोस्ट से अवैध होर्डिंग,पोस्टर,बैनर एवं सड़क नाले पर स्थित अवैध कई अस्थायी दुकानों व अवैध एक दर्जन झोपड़ियों को हटाया गया. जुर्माना राशि 30,400 रुपये वसूल किया गया. वहीं सब्जीबाग, दरियापुर रोड, छुटा हुआ भाग तथा सिविल कोर्ट परिसर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें