7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : श्रद्धालुओं के लिए गाइड बनेगा एप, छठपूजा पर व्रतियों को मिलेंगी कई नयी सुविधाएं

पटना : गंगा घाट व सड़क पर प्रशासन व पूजा समितियों से उपलब्ध सुविधाओं के अलावा इस बार छठ व्रतियों को एक खास डिजिटल सुविधा भी मिलेगी. जिला प्रशासन इस बार नयी सुविधाओं से युक्त मोबाइल एप को तैयार करवा रहा है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि मोबाइल एप लोगों के लिए एक कंप्लीट […]

पटना : गंगा घाट व सड़क पर प्रशासन व पूजा समितियों से उपलब्ध सुविधाओं के अलावा इस बार छठ व्रतियों को एक खास डिजिटल सुविधा भी मिलेगी. जिला प्रशासन इस बार नयी सुविधाओं से युक्त मोबाइल एप को तैयार करवा रहा है. जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि मोबाइल एप लोगों के लिए एक कंप्लीट गाइड के रूप में काम करेगा.
इस पर गंगा के सभी घाटों की दूरी, पहुंच पथ, वहां मिलने वाली सुविधा, प्रशासनिक सुविधा से लेकर लोगों को आकस्मिक मदद के लिए भी सुविधा दी जायेगी. इसके अलावा राजधानी में छठ पर्व के महत्व से लेकर छठ गीत व विभिन्न विभागों के प्रशासनिक पदाधिकारियों व कंट्रोल रूम के नंबर की जानकारी दी जायेगी.
पहली बार जीपीएस नेविगेशन की भी सुविधा : पहली बार जीपीएस नेविगेशन सुविधा का लाभ श्रद्धालु ले सकेंगे. किस घाट की कैसी स्थिति है, इसके बारे में जीपीएस के माध्यम से अपनी सुविधानुसार जानकारी ले सकेंगे. खतरनाक घाटों के बारे में दी गयी जानकारी से छठ व्रती पहले ही अपने लिए सुरक्षित घाटों का चयन कर सकेंगे. एप में ऑडियो मैसेज के माध्यम से घाटों पर बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी जानकारी दी गई है. पार्किंग सुविधा के संबंध में भी पूरी जानकारी रहेगी. एप में घाटों का नक्शा भी उपलब्ध रहेगा.
ऐसे कर सकते हैं उपयोग
इस एप गूगल प्ले स्टोर से छठपूजा मोबाइल एप जिला प्रशासन टाइप कर इंस्टॉल किया जा सकता है. इस एप पर हर घाट की पूरी जानकारी मिलेगी. डीएम ने बताया कि छठ पूजा से संबंधित सभी आवश्यक सूचनाएं इस एप के जरिये आसानी से मिल सकेंगी. प्रशासनिक तैयारी, मोबाइल एप में घाटों के जोनल इंचार्ज का नाम, पदनाम और मोबाइल नंबर भी उपलब्ध रहेगा. घाटों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, चिकित्सीय दल एवं अन्य विभागीय कर्मियों के संबंध में भी पूरी जानकारी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें