Advertisement
पटना : स्थायी करने की मांग को लेकर विद्युतकर्मियों का हंगामा
वार्ता के बाद लौटे, फिर 24 को होगी वार्ता पटना : विद्युत विभाग में कार्यरत हजारों अस्थायी कर्मियों ने बुधवार को नियोजन भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. वे पिछले दिनों विद्युत विभाग द्वारा नियुक्ति के लिए निकाले गये विज्ञापन को रद्द तथा अस्थायी रूप से कार्यरत कर्मियों को स्थायी करने की मांग कर रहे थे. […]
वार्ता के बाद लौटे, फिर 24 को होगी वार्ता
पटना : विद्युत विभाग में कार्यरत हजारों अस्थायी कर्मियों ने बुधवार को नियोजन भवन के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. वे पिछले दिनों विद्युत विभाग द्वारा नियुक्ति के लिए निकाले गये विज्ञापन को रद्द तथा अस्थायी रूप से कार्यरत कर्मियों को स्थायी करने की मांग कर रहे थे. पिछले दिनों गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल से हटाये जाने को लेकर भी उनमें असंतोष था.
धरना-प्रदर्शन के दौरान नियोजन भवन परिसर में अफरा-तफरी का माहौल रहा. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची, जिसके बाद असिस्टेंट लेबर कमिश्नर के साथ वार्ता हुई. वार्ता में विद्युत विभाग व प्रशासन के पदाधिकारी तथा कर्मियों की ओर से प्रगतिशील विद्युतकर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा के महेश प्रसाद सिन्हा व अन्य शामिल थे.
बेनतीजा रही वार्ता, पुन: 24 को : महेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि वार्ता में कर्मियों की मांगों को रखा गया. विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हुई, लेकिन अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकल सका है. पुन: 24 अक्तूबर को वार्ता की तिथि निर्धारित की गयी है. मांगें पूरी होने तक कर्मियों का आंदोलन जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि गर्दनीबाग में घोषित धरना स्थल है, बावजूद धरना दे रहे कर्मियों को वहां से जबरन हटा दिया गया. अत: गर्दनीबाग में घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम की अनुमति दिये जाने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगी.
दूसरे दिन भी जारी रही क्रमिक भूख हड़ताल : दूसरी ओर मोर्चा के मीडिया प्रभारी संजीत कुमार यादव ने बताया है कि सहायक श्रमायुक्त स्तर पर समझौता वार्ता की जानकारी पर सैकड़ों कर्मचारी नियोजन भवन पहुंचे थे. सातवें व क्रमिक भूख हड़ताल दूसरे दिन जारी रही. बिहारी पावर वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष रामाकांत सिंह 24 घंटे की भूख हड़ताल पर रहे.
जाम की रही स्थिति
वार्ता के बाद सभी कर्मचारी नियोजन भवन के निकास द्वार से कतारबद्ध होकर निकल कर इन्कम टैक्स गोलंबर की ओर होते हुए आगे बढ़े. दूसरी ओर इन्कम टैक्स गोलंबर से कर्मचारियों के गुजरने के दौरान सड़क पर आवागमन प्रभावित रहा. गोलंबर के चारों तरफ जाम की स्थिति बनी रही, जो कुछ समय के बाद सामान्य हुई.
गुप्त स्थान पर हड़ताल : मोर्चा की ओर से क्रमिक भूख हड़ताल के स्थान की जानकारी किसी को नहीं दी जा रही है. पूछने पर मोर्चा के लोगों ने बताया कि इसे अभी गुप्त रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement