23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व विभाग में 31,290 कर्मचारियों की होगी नियुक्ति

पटना . राजस्व विभाग में 31,290 कर्मचारियों की नियुक्ति होगी. मंगलवार को कैबिनेट ने भी इसकी मंजूरी दे दी है. जमीन संबंधी काम के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कर्मचारियों की काफी कमी है. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 1203, सर्वेक्षक अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के 2297, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 22966, […]

पटना . राजस्व विभाग में 31,290 कर्मचारियों की नियुक्ति होगी. मंगलवार को कैबिनेट ने भी इसकी मंजूरी दे दी है. जमीन संबंधी काम के लिए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में कर्मचारियों की काफी कमी है. विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी के 1203, सर्वेक्षक अंचल निरीक्षक सह कानूनगो के 2297, विशेष सर्वेक्षण अमीन के 22966, लिपिक-विशेष लिपिक के 2406, कार्यपालक सहायक के 1203, डाटा इंट्री ऑपरेटर के 12 और आईटी ब्वॉय के 1203 पद शामिल हैं.
33 हजार से अधिक घरों तक पहुंचेगा पानी
पटना. जेएनएनपआरएम योजना के तहत पटना जलापूर्ति योजना में शेष कार्यों को पूरा करने के लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. मंगलवार को प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दी. शेखपुरा, एसके नगर, एसके पुरी, अंटा घाट एवं अदालत गंज में पानी का नेटवर्क स्थापित किया जायेगा. यहां काम होने के बाद 33120 घरों में हाउस कनेक्शन हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें