Advertisement
पटना : मांगों के समर्थन में हड़ताल पर गये अस्थायी विद्युतकर्मी
पक्के मकानों के साथ झोंपड़ियां ध्वस्त की गयीं पटना : हाईकोर्ट के निर्देश पर नगर निगम के चारों अंचलों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को बांकीपुर अंचल की टीम दल बल के साथ बाजार समिति मोड़ पहुंची और रामपुर रोड होते हुए शाहगंज तक अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों […]
पक्के मकानों के साथ झोंपड़ियां ध्वस्त की गयीं
पटना : हाईकोर्ट के निर्देश पर नगर निगम के चारों अंचलों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को बांकीपुर अंचल की टीम दल बल के साथ बाजार समिति मोड़ पहुंची और रामपुर रोड होते हुए शाहगंज तक अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों के पांच पक्के मकानों को ध्वस्त किया गया. इसके साथ ही सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाएं गये एक दर्जन से अधिक झोपड़ी तोड़ा गया. अतिक्रमण अभियान के दौरान पुलिस बल की संख्या अधिक होने की वजह से अतिक्रमणकारियों को विरोध करने का मौका नहीं मिला और एक-एक अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया.
इसके साथ ही अतिक्रमणकारियों से 55 हजार रुपये जुर्माना राशि भी वसूल की गयी. वहीं, कंकड़बाग अंचल क्षेत्र की टीम सुबह 6:30 बजे अशोक नगर जीरो प्वाइंट पहुंची और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू कर दी. जीरो प्वाइंट से चांदमारी रोड चौराहा होते हुए कंकड़बाग साई मंदिर तक अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान सड़कों पर रखे बिल्डिंग मेटेरियल जब्त किया गया. इसके साथ ही सड़कों पर अतिक्रमण कर बनाएं गये सीढ़ी ध्वस्त किया गया. अंचल की टीम ने करीब 30 से अधिक मकानों के सीढ़ी ध्वस्त किया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों से 21 हजार रुपये जुर्माना राशि भी वसूल की गयी.
वहीं, पटना सिटी अंचल क्षेत्र के पटना साहिब स्टेशन के आसपास अभियान चलाया गया. इस दौरान दो दर्जन से अधिक ठेला-खोमचा दुकानदारों को सड़कों से हटाया गया और दुकानों के अवैध हिस्सा तोड़ा गया. इनसे 1.48 लाख रुपये का जुर्माना राशि भी वसूल की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement