Advertisement
पटना : आपराधिक गिरोहों की पहली पसंद बनी एके-47
पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में बरप चुका है एके-47 का कहर पटना : बिहार में देसी कट्टा और मुंगेरी पिस्टल पुरानी बात हो गयी है. अब अपराधी गिरोह की पहली पसंद एके-47 हो गयी है. इस हथियार से शूटर अब ब्रस्ट फायर मार रहे हैं. जी हां, जबलपुर के सीओडी से सप्लाई हुई […]
पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में बरप चुका है एके-47 का कहर
पटना : बिहार में देसी कट्टा और मुंगेरी पिस्टल पुरानी बात हो गयी है. अब अपराधी गिरोह की पहली पसंद एके-47 हो गयी है. इस हथियार से शूटर अब ब्रस्ट फायर मार रहे हैं. जी हां, जबलपुर के सीओडी से सप्लाई हुई 70 एके-47 यूं ही नहीं बिहार में खपायी गयी हैं, बल्कि इनकी डिमांड और इस्तेमाल ने जरायम की दुनिया में खलबली मचा दी है.
आतंकवादी गतिविधियों वाले राज्यों को छोड़ दिये जायें तो बिहार ही ऐसा राज्य है जहां एके-47 से ज्यादा मर्डर होने लगे हैं. पुलिस के लिए यह चिंता का विषय बना हुआ है और चुनौती भी है. हालांकि पुलिस विभाग इसे लेकर काफी सतर्क दिख रहा है, क्योंकि यह ट्रेंड काफी खतरनाक है. पटना, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पूर्वी चंपारण में एके-47 गोलियां उगल चुकी है और हाईप्रोफाइल लोगों का खून पी चुकी है.
हमले का सॉलिड हथियार इस्तेमाल में है बहुत ही आसान
एके-47 को चलाना बेहद आसान है. इसे ‘ले मैन’ का हथियार कहा जाता है. कट्टा और बंदूक को चलाने के लिए जहां ट्रेनिंग की जरूरत होती है, वहीं, एके-47 को हर वह शख्स चला सकता है, जो इसे उठा सके. पुलिस के अधिकारी बताते हैं कि एके-47 अपने आप में दहशत का पर्याय है.
अपराधी इसे ‘स्टेटस सिंबल’ के रूप में लेते हैं, जिस अपराधी गिरोह के पास एके-47 होता है उसका रुतबा अपराध जगत में बढ़ जाता है. इस हथियार के सहारे गैंग शूटर पालते हैं और हाईप्रोफाइल मर्डर की महंगी सुपारी लेते हैं. इस हथियार की मारक क्षमता ऐसी है कि इसके सामने दर्जन भर लोग भी जान की भीख मांगने लगेंगे. इसलिए यह हथियार अपराधियों की पहली पसंद बन गया है.
बिहार में एके-47 से हुई हत्याओं काब्योरा खंगाल रही है जबलपुर पुलिस
जबलपुर सीओडी से एके-47 की सप्लाई और मुंगेर के हथियार दलालों के हाथों बेचे जाने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस ने पड़ताल तेज कर दी है. पुलिस सूत्रों कि मानें तो यह हथियार किन अपराधी गैंग के पास है, इसका पता लगाने के लिए उन लोगों की प्रोफाइल खंगाल जा रही है जो अब तक एके-47 से मारे गये हैं. किस हत्या में कौन सा गैंग शामिल रहा है. किन शूटरों ने अंजाम दिया है. इसका पूरा ब्योरा तैयार किया जा रहा है. यह ब्योरा जबलपुर पुलिस ने भी मांगा है. दोनों राज्यों की पुलिस यह डेटा जुटा रहे हैं. यहां बता दें कि एके-47 से जो भी मर्डर हुए हैं, उनमें गैंग चिह्नित हैं और कुछ शूटर भी पकड़े जा चुके हैं.
अब पुलिस आरोपितों से फिर से पूछताछ कर सकती है. क्योंकि 70 एके 47 को बरामद करना पुलिस के लिए अभी भी चुनौती है. अब तक मुंगेर में 26 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है. कुल बिहार से लेकर मध्य प्रदेश तक 17 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और 8 एके-47 बरामद हो चुकी है.
बिहार के हर कोने में खून बहा चुकी है एके- 47
18 जनवरी, 2017
पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एके-47 से एक कारोबारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें दो कारोबारियों सहित तीन लोगों की मौत हो गयी थी.
अगस्त, 2016
पूर्वी चंपारण जिले में में अपराधियों ने पकड़ीदयाल प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति अध्यक्ष भिखारी सहनी के घर पर हमलाकर सहनी सहित चार लोगों की हत्या कर दी थी. इस घटना में भी अपराधियों ने एके-47 का ही इस्तेमाल किया था.
26 सितंबर, 2015
दरभंगा के बहेड़ी के शिवराम में एनएच-88 के निर्माण करा रही बीएससी और सीएंडसी कंपनी के इंजीनियर मुकेश कुमार तथा ब्रजेश कुमार की एके-47 से भून दिया गया था. गैंगस्टर मुकेश पाठक, विकास झा ने ब्रस्ट फायर मारकर सनसनी फैला दी थी.
5 फरवरी, 2016
शाम लोजपा के पूर्व नेता बृजनाथी सिंह को कच्ची दरगाह के पास भून दिया गया था. बृजनाथी को भी एके-47 से ही मारा गया था. यह हत्या पंचायत चुनाव की रंजिश में हुई थी. इस हत्या के पीछे सियासी साजिश की बात सामने आयी थी. पुलिस ने छह शूटरों को गिरफ्तार किया था.
11 मई, 2018
भोर में पटना के पूर्व डिप्टी मेयर के पति दीना गोप की हत्या कर दी गयी थी. यह हत्या गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अनिसाबाद के मानिकचंद तालाब के पास दीना गोप के घर के पास हुई थी. वह एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. यह हत्या भी एके-47 से की गयी है.
23 सितंबर, 2018
मुजफ्फरपुर के लकडीढ़ाही इलाके के अग्निशमन कार्यालय के पास अपराधियों ने पूर्व मेयर समीर कुमार और उनके चालक पर एके 47 से अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या कर दी. इस दौरान 30 से अधिक राउंड गोलियां चलायी गयी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement