Advertisement
बिहार बोर्ड : इंटरमीडिएट में स्पॉट एडमिशन आज से
पटना : सत्र 2018-2020 के लिए राज्य के इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों में स्पॉट एडमिशन के के लिए संस्थान द्वारा शुक्रवार (28 सितंबर) को चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की जायेगी. साथ ही स्पॉट एडमिशन आरंभ होगा, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है. बिहार बोर्ड के निर्देश के अनुसार स्पॉट एडमिशन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से […]
पटना : सत्र 2018-2020 के लिए राज्य के इंटरमीडिएट शिक्षण संस्थानों में स्पॉट एडमिशन के के लिए संस्थान द्वारा शुक्रवार (28 सितंबर) को चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी की जायेगी. साथ ही स्पॉट एडमिशन आरंभ होगा, जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर है. बिहार बोर्ड के निर्देश के अनुसार स्पॉट एडमिशन के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से 22 से 25 सितंबर के बीच आवेदन लिया गया था. स्पॉट एडमिशन के तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चयन सूची में चयनित होने के बाद किसी संस्थान में नामांकन ले चुके तथा ओएफएसएस के माध्यम से आवेदन नहीं कर पानेवाले दोनों तरह के विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान की गयी है. ताकि वे अपने पसंदीदा शिक्षण संस्थान में दाखिला ले सकें.
इंटर : रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि आज
पटना. इंटरमीडिएट परीक्षा-2019 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क शुक्रवार तक जमा कराया जा सकता है. छात्रहित में यह मौका दिया गया है. इसके तहत संस्थानों द्वारा 24 से 26 सितंबर के बीच बिहार बोर्ड की वेबसाइट से चालान डाउनलोड किया गया है, जिसके माध्यम से शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 28 सितंबर है.
स्नातक में कोटे की सीटों पर एडमिशन आज तक
पटना. राज्य के 10 विश्वविद्यालयों के अंतर्गत सभी अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त डिग्री कॉलेजों में विभिन्न कोटे की सीटों पर पिछले 25 सितंबर से नामांकन चल रहा है, जिसका अंतिम दिन शुक्रवार (28 सितंबर) है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement