Advertisement
पटना : अपर सचिव की हत्या में शामिल राहुल गिरफ्तार
पटना : सचिवालय थाने के आर ब्लॉक रोड नंबर दो में 14 अगस्त को लूटपाट के दौरान हुए श्रम विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने अपराधी राहुल कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. यह मूल रूप से हिलसा का रहने वाला है और सचिव के घर के […]
पटना : सचिवालय थाने के आर ब्लॉक रोड नंबर दो में 14 अगस्त को लूटपाट के दौरान हुए श्रम विभाग के अपर सचिव राजीव कुमार की हत्या मामले में पुलिस ने अपराधी राहुल कुमार को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.
यह मूल रूप से हिलसा का रहने वाला है और सचिव के घर के पास ही झोंपड़पट्टी में रहता था. इसके पूर्व पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीन अपराधी श्रवण, सन्नी व बैकुंठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उन लोगों के पास से लूटे गये गहने भी बरामद कर लिये गये थे. लेकिन राहुल फरार था. पुलिस ने राहुल को गुप्त सूचना के आधार पर कोतवाली इलाके से गिरफ्तार कर लिया. अब मिथिलेश की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
14 अगस्त की रात दिया था घटना को अंजाम : पूछताछ में राहुल ने पुलिस को जानकारी दी है कि वह उनके घर के बगल में रहता था और उनके पूरे परिवार को पहचानता था. चार दिनों से वह उस घर की रेकी कर रहा था.
फिर अपने साथियों को जानकारी दे दी थी. इसके बाद वह श्रवण, सन्नी व बैकुंठ पीछे के रास्ते से क्वार्टर के अंदर घुसे थे और बिजली का मेन स्विच ऑफ कर दिया था. इसके बाद वे लोग चादर ओढ़ कर बाहर इंतजार कर रहे थे. गर्मी लगने के कारण राजीव कुमार बाहर निकले, तो उन लोगों ने पकड़ लिया. इस दौरान हाथापाई हुई, तो उसने फायर कर दिया. गोली उन्हें लगी और वे गिर पड़े. इसके बाद लूटपाट कर वे लोग वहां से निकल गये.
राहुल रोमर्स बाइकर्स गैंग से जुड़ा हुआ है. रोमर्स बाइकर्स गैंग के सरगना मोनू पटेल, टिंकू से उसके अच्छे संबंध हैं. उन लोगों के साथ राहुल के फोटोग्राफ भी पुलिस के पास है. बताया जाता है कि बाइकर्स गैंग के लिए भी राहुल काम कर चुका है. कुछ दिनों पहले इसने बिट्टू सिंह के कहने पर 50 हजार रुपये लेकर बेऊर इलाके में बिल्डर संजू राय पर फायरिंग की थी. बिट्टू ने फायरिंग कर दहशत फैलाने को कहा था. इस मामले में राहुल जेल भी गया था और छह माह बाद जमानत पर छूटा था.
हुलिया बदल कर रह रहा था परसा में
घटना को अंजाम देकर किराये का कमरा लेकर परसा थाने के महुली में रह रहा था. इसके साथियों को जब पुलिस ने घटना के बाद अगले दिन गिरफ्तार कर लिया, तो इसने अपनी पहचान को छिपाने के लिए सिर के बाल को काफी छोटे करवा लिये, ताकि पुलिस उसकी पूर्व की फोटो देख कर पहचान नहीं सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement