Advertisement
पटना : सेटेलाइट के क्षेत्र में हम विश्व के अग्रणी देशों में शामिल
एएन कॉलेज में कंप्यूटर विजन रिमोट सेंसिंग पर संगोष्ठी पटना : एएन कॉलेज में मंगलवार को ‘कंप्यूटर विजन रिमोट सेंसिंग’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, इसरो के वैज्ञानिक तथा भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘चंद्रयान’ के उप परियोजना निदेशक अमिताभ कुमार थे. अमिताभ एएन कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स […]
एएन कॉलेज में कंप्यूटर विजन रिमोट सेंसिंग पर संगोष्ठी
पटना : एएन कॉलेज में मंगलवार को ‘कंप्यूटर विजन रिमोट सेंसिंग’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, इसरो के वैज्ञानिक तथा भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना ‘चंद्रयान’ के उप परियोजना निदेशक अमिताभ कुमार थे. अमिताभ एएन कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्र रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि देश में सूचना क्रांति को लाने में इसरो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
आज हम सूचना प्राप्त करने के लिए जो भी तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं वह हमें इसरो द्वारा विकसित किये गये विभिन्न सेटेलाइट द्वारा प्राप्त होता है. सेटेलाइट के क्षेत्र में हम विश्व कि अग्रणी देशों में शामिल हैं. सेटेलाइट का उपयोग हम दूसरे देशों को भी दे रहे हैं जिससे कि हमें विदेशी मुद्रा की प्राप्ति होती है.
सामरिक दृष्टिकोण से उपयोगिता सराहनीय : अमिताभ ने कहा कि हम अभी चंद्रयान-2 की तैयारी कर रहे हैं. आज हम रिमोट सेंसिंग का न सिर्फ सूचना के लिए उपयोग करते हैं बल्कि कृषि, उद्योग, व्यापार, यातायात, सबसे बढ़ कर सामरिक दृष्टिकोण से इसकी उपयोगिता काफी सराहनीय है. आज छात्रों को कंप्यूटर एवं इलेक्ट्रॉनिक्स का ज्ञान होना अति आवश्यक है. कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि ये गौरव की बात है कि हमारे कॉलेज के छात्र देश के महत्वपूर्ण परियोजना से जुड़े हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement