12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवारीशरीफ : मोकामा में सर्वजीत प्रमुख व कौशल्या उपप्रमुख निर्वाचित

मोकामा : मोकामा प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख उप चुनाव सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. इसमें सर्वजीत कुमार उर्फ बैरिस्टर निर्विरोध प्रमुख चुने गये, जबकि उपप्रमुख की वोटिंग में कौशल्या देवी ने निर्वतमान उपप्रमुख रीना कुमारी को पराजित कर दिया. रीना के चार मतों के मुकाबले कौशल्या को 13 मत मिले. वहीं वोटिंग […]

मोकामा : मोकामा प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख उप चुनाव सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ. इसमें सर्वजीत कुमार उर्फ बैरिस्टर निर्विरोध प्रमुख चुने गये, जबकि उपप्रमुख की वोटिंग में कौशल्या देवी ने निर्वतमान उपप्रमुख रीना कुमारी को पराजित कर दिया. रीना के चार मतों के मुकाबले कौशल्या को 13 मत मिले.
वहीं वोटिंग में एक पंसस अनुपस्थित रहे. बाढ़ एसडीओ सज्जन आर ने नवनिर्वाचित प्रमुख व उपप्रमुख को प्रमाणपत्र सौंपा. बता दें कि 13 पंसस ने निवर्तमान प्रखंड प्रमुख मुन्ना कुमार और उपप्रमुख रीना कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इसको लेकर प्रमुख और उपप्रमुख ने इस्तीफा सौंप दिया था.
निर्वाचन आयोग के आदेश पर प्रशासन ने उपचुनाव करवाया. इधर , नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया. वहीं, ढोल बाजे के साथ जुलूस निकाला. समर्थकों ने मुख्य सड़क पर जमकर आतिशबाजी भी की.
उषा देवी संपतचक प्रखंड प्रमुख चुनी गयीं
फुलवारीशरीफ : संपतचक प्रखंड प्रमुख के पद पर बैरिया कर्णपुरा पंचायत की समिति सदस्या उषा देवी ने जीत हासिल कर ली. उषा देवी ने सोना गोपालपुर पंचायत की समिति सदस्या सीमा देवी को हराया.
रविवार को प्रखंड के सभागार मे गहमाहगहमी के बीच वोटिंग शुरू हुई. निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ पटना सदर सुहर्ष भगत ने बताया कि संपतचक प्रखंड प्रमुख के चुनाव में ग्यारह पंचायत समिति सदस्यों में से 10 सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज करायी, जिसमें उषा देवी को 7 मत और सीमा देवी को 3 मत प्राप्त हुए.
इस चुनाव में पूर्व प्रखंड प्रमुख रूबी देवी नदारद रहीं. गौरतलब हो कि पूर्व प्रखंड प्रमुख रूबी देवी के खिलाफ उषा देवी के नेतृत्व में ही अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel