Advertisement
मोकामा : स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में दो युवकों की मौत, विरोध में जाम
बख्तियारपुर/ मोकामा : स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में रविवार को दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा बख्तियारपुर थाने के चंपापुर के पास फोरलेन पर हुआ. घटना के बाद ग्रामीणों के हंगामे को लेकर तकरीबन चार घंटे तक यातायात बाधित रहा. प्राप्त जानकारी के […]
बख्तियारपुर/ मोकामा : स्कॉर्पियो और ऑटो की टक्कर में रविवार को दो युवकों की मौत हो गयी. वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा बख्तियारपुर थाने के चंपापुर के पास फोरलेन पर हुआ. घटना के बाद ग्रामीणों के हंगामे को लेकर तकरीबन चार घंटे तक यातायात बाधित रहा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ओवरटेकिंग के चक्कर में स्कॉपियो चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे स्कॉर्पियो सड़क किनारे खड़े ऑटो से जा टकरायी.
इस हादसे में स्कॉर्पियो सवार एक महिला और ऑटो सवार पांच लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अविलंब घटनास्थल पर पहुंची. आनन-फानन में ग्रामीणों की मदद से घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया.
यहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर किया गया. पटना ले जाने के दौरान दो युवकों की रास्ते में ही मौत हो गयी. मृतकों में पूना कुमार (25 वर्ष, पिता शंकर यादव) और रवि कुमार (25 वर्ष, पिता बद्री यादव) दोनों ही चंपापुर निवासी शामिल हैं. घायलों में राबड़ी देवी, दिनेश कुमार व शिवम (तीनों चंपापुर निवासी) और कृष्णा देवी (रजौली निवासी) व श्रीकांत यादव (देवघर निवासी) शामिल हैं.
गड्ढे में जा गिरे दोनों वाहन
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी. टक्कर के बाद ऑटो और स्कार्पियो भी फोरलेन किनारे गड्ढे में जा गिरे. स्कॉर्पियो सवार लोग किसी तरह निकल गये. जोरदार आवाज सुनकर गांव से लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. तब जाकर ऑटो में फंसे लोगों को किसी तरह निकाला जा सका. इस बीच घायलों की हालत काफी बिगड़ गयी.
बताया जाता है कि रिटायर जज के परिजन स्काॅर्पियो से पटना से रजौली जा रहे थे. गौरतलब है कि फोरलेन पर हादसे का दौर नहीं थम रहा है. गत छह माह में कई लोगों की जाने जा चुकी हैं. पुलिस का कहना है कि यातायात नियमों का पालन नहीं होने से हादसे हो रहे हैं. तीखे मोड़ व ग्रामीण सड़क के पास अक्सर वाहन चालक लापरवाही बरतते हैं.
दो की मौत से उग्र हुए लोग
पटना ले जाने के दौरान गांव के दो युवकों की मौत से लोग आक्रोशित हो गये. उन्होंने चंपापुर गांव के पास फोरलेन पर जाम लगा दिया. वहीं, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कर जाम हटाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीण अड़ गये. प्रदर्शन में शामिल महिलाएं व बच्चे बीच सड़क पर बैठ गये. इस कारण शाम तीन बजे से लेकर तकरीबन सात बजे तक फोरलेन पर यातायात ठप पड़ गया. ग्रामीणों का कहना था कि पीएचसी में डॉक्टर मौजूद नहीं थे.
इलाज की खानापूर्ति कर घायलों को रेफर कर दिया गया. समय पर इलाज होने पर दोनों घायलों की जान बच सकती थी. बाद में थानाप्रभारी के साथ पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों का तेवर नरम पड़ा. इसके बाद फोरलेन पर वाहनों का आवागमन शुरू कराया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement