आनंद तिवारी
पटना : आईजीआईएमएस व पटना एम्स के मरीज इन दिनों पीएमसीएच में एमआरआई जांच कराने पहुंच रहे हैं. इसका मुख्य कारण जांच शुल्क में अंतर और दोनों अस्पतालों में चल रही लंबी वेटिंग है. एम्स व आईजीआईएमएस में एमआरआई जांच पीएमसीएच की तुलना में एक हजार रुपये अधिक है. तीनों अस्पतालों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सीजीएचएस रेट लागू होने के बावजूद जांच शुल्क में खासा अंतर है. ऐसे में एक ही शहर में तीनों अस्पतालों की जांच दर में अंतर चौंकाने वाला है.
जांच में एक हजार रुपये का अंतर : पीएमसीएच में एमआरआई जांच के लिए न्यूनतम शुल्क 1000 रुपये लिये जाते हैं. वहीं, आईजीआईएमएस व पटना एम्स में तीन हजार रुपये खर्च करना पड़ता है. यही वजह है कि पीएमसीएच में भीड़ अधिक बढ़ गयी है. दोनों अस्पतालों के रोजाना करीब 25 मरीज पीएमसीएच में जांच कराने पहुंच रहे हैं.
आईजीआईएमएस में एक से डेढ़ महीने की वेटिंग मरीजों को दी जा रही है. नतीजा प्राइवेट सेंटर में जांच कराने पर मरीजों को 3000 से 4000 रुपये अधिक देने पड़ते हैं. ऐसे में मरीजों को आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है.
