Advertisement
पटना : किसी भी विभाग की सेवा चाहिए तो डायल करिए नंबर 14403
पटना : बिहार सरकार का ‘जिज्ञासा’ कॉल सेंटर को कॉल अब सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए ही नहीं, बल्कि विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित सूचना भी ली जा सकती है. दरअसल, ‘जिज्ञासा’ कॉल सेंटर के लिए पहले एक ही नंबर 0612-2233333 था. इस पर सामान्य जानकारियां उपलब्ध करायी जाती थीं. अब इसको और बेहतर करते […]
पटना : बिहार सरकार का ‘जिज्ञासा’ कॉल सेंटर को कॉल अब सिर्फ सामान्य जानकारी के लिए ही नहीं, बल्कि विभिन्न सरकारी विभागों से संबंधित सूचना भी ली जा सकती है.
दरअसल, ‘जिज्ञासा’ कॉल सेंटर के लिए पहले एक ही नंबर 0612-2233333 था. इस पर सामान्य जानकारियां उपलब्ध करायी जाती थीं. अब इसको और बेहतर करते हुए सरकार ने एक और नंबर 14403 जारी किया है. यह पूरे प्रदेश के लिए एक नंबर है.
इसको डाॅयल कर आप कृषि, स्वास्थ्य, पुलिस, अग्निशमन, आपदा, महिला हेल्पलाइन, निगरानी, चाइल्ड हेल्पलाइन, नगर निगम, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग आदि विभागों से संबंधित जानकारियां ले सकते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 14403 डॉयल करने पर कॉल ‘जिज्ञासा’ कॉल सेंटर में जायेगा. यहां से संबंधित विभाग को कॉल दे दिया जायेगा.
आसानी यह होगी कि अब अलग-अलग सेवाओं के लिए अलग-अलग नंबर डाॅयल करने की जरूरत नहीं है. बस 14403 याद रखिए. इसके अलावा ‘जिज्ञासा’ कॉल सेंटर का नंबर 0612-2233333 पूर्व की भांति ही काम करता रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement