19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : अटल की श्रद्धांजलि सभा में टूटीं दलों की दीवारें

राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित सभी दलों के नेता पहुंचे पटना : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को एसके मेमोरियल हॉल में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया . प्रार्थना सभा में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने में दलों की दीवारें टूट गयीं. इस मौके पर विभिन्न धर्मों की […]

राज्यपाल व मुख्यमंत्री सहित सभी दलों के नेता पहुंचे
पटना : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए मंगलवार को एसके मेमोरियल हॉल में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया . प्रार्थना सभा में पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने में दलों की दीवारें टूट गयीं.
इस मौके पर विभिन्न धर्मों की प्रार्थना हुई और लोगों ने अटल के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में आम और खास लोगों ने श्रद्धा अर्पित की. प्रदेश भाजपा की ओर से आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, जैन बौद्ध, आर्य समाज, दलाई लामा के प्रतिनिधियों ने अटल बिहारी वाजपेयी की चिर शांति के लिए प्रार्थना की. इसके पहले भजन और निर्गुण भी गाया गया. कार्यक्रम का संचालन विधायक नितिन नवीन ने किया. सभा में केंद्रीय मानव संसाधन राज्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा, केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव,
ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, उद्योग मंत्री जयकुमार सिंह, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, कृषि मंत्री प्रेम कुमार,राणा रंधीर, पशुपालन मंत्री पशुपति कुमार पारस, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, सांसद पप्पू यादव, राजद के आलोक मेहता, पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ जगन्नाथ मिश्र, कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष कौकब कादरी, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्व,भाजपा के संगठन महामंत्री नागेंद्र जी, सह संगठन महामंत्री शिव नारायण, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी, सम्राट चौधरी व नीतीश मिश्रा, भाजपा के प्रेदश प्रवक्ता संजय टाइगर, प्रेम रंजन पटेल, जदयू नेता नंदकिशोर कुशवाहा सहित बढ़ी संख्या में विघायक और आम व खास लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें