Advertisement
पटना : म्यूजियमों की दयनीय स्थिति पर जवाब तलब
पटना : राज्य के म्यूजियमों की दयनीय व बदतर स्थिति पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) और राज्य सरकार से 10 सितंबर तक जवाब तलब किया है. मुख्य न्यायाधीश मुकेश आर शाह और न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की खंडपीठ ने इस मामले को लेकर विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा द्वारा […]
पटना : राज्य के म्यूजियमों की दयनीय व बदतर स्थिति पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) और राज्य सरकार से 10 सितंबर तक जवाब तलब किया है. मुख्य न्यायाधीश मुकेश आर शाह और न्यायाधीश डॉ रवि रंजन की खंडपीठ ने इस मामले को लेकर विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा द्वारा दायर लोकहित याचिका पर सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया.
अदालत को बताया गया कि पूरे राज्य में 23 म्यूजियम हैं. इनमें से किसी भी म्यूजियम में रखे गये किसी भी समान का लेखा-जोखा नहीं है. अदालत को बताया गया कि एक ओर तो म्यूजियम का सही ढंग से रखरखाव नहीं हो रहा, साथ ही म्यूजियम में रखे गये ऐतिहासिक महत्व की वस्तुओं की लगातार चोरी भी हो रही है. सरकार तथा संबंधित विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement