10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कीर्ति आजाद ने भरी पृथक मिथिला राज्य की हुंकार

नयी दिल्ली/पटना : लोकसभा में गुरुवारको भाजपा के एक सांसद ने उत्तर बिहार के मिथिला को अलग राज्य बनाने की मांग उठायी, वहीं बीजद के एक सांसद ने हॉकी को राष्ट्रीय खेल घोषित करने की मांग सरकार से की. शून्यकाल में भाजपा सदस्य कीर्ति आजाद ने कहा कि उत्तर बिहार का मिथिला क्षेत्र कृषि, शिक्षा […]

नयी दिल्ली/पटना : लोकसभा में गुरुवारको भाजपा के एक सांसद ने उत्तर बिहार के मिथिला को अलग राज्य बनाने की मांग उठायी, वहीं बीजद के एक सांसद ने हॉकी को राष्ट्रीय खेल घोषित करने की मांग सरकार से की. शून्यकाल में भाजपा सदस्य कीर्ति आजाद ने कहा कि उत्तर बिहार का मिथिला क्षेत्र कृषि, शिक्षा में मजबूत रहा है. लेकिन, आज वहां सैकड़ों उद्योग बंद होने के बाद विपन्नता की स्थिति है. बाढ़, सूखा जैसी विपदाओं की वजह से भी क्षेत्र के लोग परेशानियों का सामना कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक और भाषाई आधार पर मिथिला को अलग राज्य बनाने की मांग संवैधानिक रूप से उचित है और केंद्र सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए. बीजद के रवींद्र कुमार जेना ने कहा कि इस साल नवंबर में ओड़िशा में विश्व कप हॉकी का आयोजन होना है, उससे पहले हॉकी को राष्ट्रीय खेल घोषित किया जाना चाहिए. शून्यकाल में ही शिवसेना के रवींद्र गायकवाड ने महाराष्ट्र में मराठा आंदोलन की ओर सरकार का ध्यान खींचते हुए कहा कि पिछले एक महीने से राज्य के मराठा समुदाय के लोग आरक्षण को लेकर आंदोलन कर रहे हैं जो अब बेकाबू होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि मराठा समुदाय के लोगों का आर्थिक, सामाजिक स्तर बढ़ाने के लिए उन्हें आरक्षण दिलाने में केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए.

भाजपा के हरीश चंद्र चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र में कई जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करके अनुचित लाभ पहुंचाया जा रहा है, जबकि वास्तविक आदिवासी लोग लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. राकांपा की सुप्रिया सुले ने महाराष्ट्र में किसानों की खुदकुशी के विषय को उठाते हुए केंद्र सरकार से स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार फार्मूला लागू करने की मांग की. नगालैंड से एनडीपीपी के सांसद तोखेहो येपथोमी ने कोहिमा और आसपास के क्षेत्र में बाढ़ और बारिश की वजह से हुए नुकसान का मुद्दा उठाते हुए केंद्रीय गृह मंत्री से वहां अधिकारी भेजकर सर्वेक्षण कराने की और आवश्यक सहायता प्रदान करने की मांग की. अन्नाद्रमुक के वी एलुमलाई ने अपने संसदीय क्षेत्र तमिलनाडु के अरनी में 25 गांवों में संचार व्यवस्था नहीं होने और कोई मोबाइल टॉवर नहीं होने के विषय को उठाया.

भाजपा के महेश गिरि ने अस्पतालों में सर्जरी से प्रसव के बढ़ते मामलों पर सरकार का ध्यान खींचा. भाजपा के जुगल किशोर शर्मा ने जम्मू-पुंछ रेलवे लाइन का सर्वे होने के बाद इसे बिछाये जाने का काम जल्द पूरा करने की मांग केंद्र सरकार से की. शून्यकाल में ही अन्नाद्रमुक के सी गोपालकृष्णन ने एलपीजी सिलेंडर विस्फोट के बाद बीमा दावों को लेकर जागरुकता की कमी और जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिल पाने का विषय उठाया. शून्यकाल में भाजपा के श्यामाचरण गुप्ता, राजेश पांडेय, रवींद्र कुमार पांडेय और रेखा वर्मा, कांग्रेस के एंटो एंटनी और बीजद के कुलमणि सामल ने भी अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित लोक महत्व के विभिन्न विषय उठाये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel