21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में अच्छे से चल रही है एनडीए की दूसरी पारी की यह सरकार, नीतीश स्वच्छ छवि के नेता

नित्यानंद राय प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एनडीए की दूसरी पारी की यह सरकार अच्छे से चल रही है. एक साल के इस कार्यकाल के दौरान यह सरकार निष्पक्षता, संवेदनशीलता, न्याय के साथ विकास, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस फॅार्मूले पर सौ फीसदी खरी उतरी है. एनडीए की पहली पारी की सरकार भी बेहतर थी […]

नित्यानंद राय
प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
एनडीए की दूसरी पारी की यह सरकार अच्छे से चल रही है. एक साल के इस कार्यकाल के दौरान यह सरकार निष्पक्षता, संवेदनशीलता, न्याय के साथ विकास, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस फॅार्मूले पर सौ फीसदी खरी उतरी है. एनडीए की पहली पारी की सरकार भी बेहतर थी और दूसरी पारी की सरकार भी अच्छे तरीके से चल रही है. सच कहें तो आजादी के बाद प्रदेश में जितनी भी सरकारें बनीं, उनमें सबसे अच्छी एनडीए-1 और एनडीए-2 की यह सरकार है. निष्पक्षता के मामले में भी यह सरकार बेमिसाल है.
राजद जब शासन में था तो अपने खास को संरक्षण देने के लिए सरकार पर दबाव होता था, लेकिन जदयू-भाजपा की यह सरकार किसी भी मामले में किसी को भी संरक्षण नहीं दे रही और न ही देगी़ निष्पक्षता के मामले में पूरी तरह यह सरकार खरी उतरी है. कानून अपना काम कर रहा. एक साल के दौरान विकास के कई सारे कार्य हुए. सरकार ने प्रशासनिक और सामाजिक मसलों पर भी कई ऐसे निर्णय लिये जिससे राज्य की आम अवाम को लाभ होगा.
तत्परता, निष्पक्षता और संवेदनशीलता इस सरकार की पहचान है. न्याय के साथ सबका विकास हमारा नारा है. एक साल के दौरान विकास के नये आयाम बने हैं. चाहे बिजली का क्षेत्र हो या आधारभूत सुविधाओं की बात, हर क्षेत्र में सरकार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. कानून का राज है, अपराध का ग्राफ गिरा है. शराबबंदी कानून में संशोधन हुए हैं. एक साल के दौरान सरकार ने कई जनहित के काम किये जो आने वाले दिनों में राज्य के हित के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे.
सामाजिक मुद्दों को भी सरकार ने अपनी प्राथमिकता सूची में जगह दी है. भ्रष्टाचार के मामलों में किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जा रहा है. सरकार में शामिल दोनों ही दलों में सभी मामलों पर आपसी समन्वय है. नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी की सरकार जनता के हित में और बिहार के हित में काम कर रही है. शिक्षा हो या स्वास्थ्य, सड़क हो या बिजली सभी क्षेत्रों में मुस्तैदी से काम हो रहा है. सरकार के सात निश्चय पर योजनाबद्ध तरीके से काम चल रहा है.
भ्रष्टाचार और अपराध के जितने भी मामले सामने आये सब पर सरकार ने बिना किसी का पक्ष लिये कार्रवाई की है. नीतीश कुमार की छवि भ्रष्टाचार से लड़ने की रही है. उनकी सरकार ने इस पर कोई समझौता नहीं किया. आने वाले दिनों में भी यह सरकार जनता के हित के अनुरूप खड़ा उतरेगी. यह सरकार एक साल में विकास के सभी आयामों के करीब है.
नीतीश स्वच्छ छवि के नेता
यह सरकार बहुत अच्छे तरीके से चल रही है. नीतीश कुमार साफ स्वच्छ छवि के नेता हैं. वह भ्रष्टाचार के साथ समझौता नहीं कर सकते थे, इसी कारण उन्होंने राजद का साथ छोड़ा. एनडीए के साथ पूर्व में जिस रफ्तार से नीतीश कुमार की सरकार काम कर रही थी और जो काम छूट गये थे, उन कार्यों को पूरा करने के लिए दोनों दलों की सरकार काम कर रही है.
—भूपेंद्र यादव, प्रभारी बिहार भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें