22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराबबंदी संशोधन विधेयक सदन में पारित, CM नीतीश ने कहा- निर्दोषों को बचाने के उद्देश्य से लाया गया संशोधन विधेयक

पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन बिहार मद्य निषेध और उत्पाद (संशोधन) विधेयक-2018 सदन में पेश किया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. कानून में संशोधन के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में बताया कि निर्दोषों को बचाने के उद्देश्य से संशोधन विधेयक लाया गया है. साथ उन्होंने […]

पटना : बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन बिहार मद्य निषेध और उत्पाद (संशोधन) विधेयक-2018 सदन में पेश किया गया. जिसे सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया. कानून में संशोधन के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में बताया कि निर्दोषों को बचाने के उद्देश्य से संशोधन विधेयक लाया गया है. साथ उन्होंने शराबबंदी के फायदे, समाज में आये बदलाव और संशोधन की जरूरत के बारे में विस्तार से सरकार का पक्ष सदन मेंरखा. उन्होंने कहा कि कानून को तार्किक तरीके से और धारदार बनाने के उद्देश्य से जरूरत को देखते हुए संशोधन किये जाने की आवश्यकता है. संशोधन के लिए लोक संवाद में भी जनता की बात सुनते हुए चर्चा की गयी. वहीं, विपक्ष ने वॉक आउट किया.

सदन में मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू होने से सबसे ज्यादा फायदा सूबे के दलित, गरीब-गुरबा, अनुसूचित जाति-जनजाति और हाशिये पर चले गये लोगों को हुआ. जो लोग शराब पीने का पैसा नहीं रहने पर घर के सामान भी बेच देते थे, शराबबंदी लागू होने से उनके बच्चे अच्छे कपड़े पहनने लगे. आज उनके बच्चे स्कूल जा रहे हैं. उन्हें अच्छा खाना मिल रहा है. समाज के बड़े वर्ग को इसका फायदा हुआ है. गिने-चुने कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं. ये कुछ लोग दलितों को आगे बढ़ते देखना नहीं चाहते हैं.

उन्होंने कहा कि शराबबंदी के पक्ष में सूबे में बनी मानव शृंखला ने रिकॉर्ड स्थापित किया. कुछ लोगों का काम मजाक उड़ा कर शराबबंदी की मूल भावना को ठेस पहुंचाना रह गया है. शराबबंदी की मांग स्वयंसहायता समूह ने की थी. इसमें दलित, आदिवासी पिछड़ा, अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाएं ही शामिल थीं. शराबबंदी लागू होने से सड़क हादसों में भी कमी आयी है. शराबबंदी लागू किये जाने के बाद सर्वेक्षण भी करा गया. सर्वेक्षण से पता चला कि इन लोगों का जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है. शराब में खर्च होनेवाली उनकी कमाई अब घर में खर्च होने लगी. इसका असर उनके जीवन स्तर पर पड़ा. निश्चय यात्रा और शराबबंदी कानून से उपजी समस्याओं के सामने आने पर संशोधन विधेयक लाया गया है. शराबबंदी के खिलाफ भ्रामक प्रचार किया गया.

मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि शराबबंदी कानून में संशोधन के जरिये नियमों में ढील दी गयी है. पहली बार शराब पीने पर जहां पहले गिरफ्तार कर लिया जाता था, अब इसमें संशोधन कर जमानती कर दिया गया है. साथ ही सार्वजनिक जुर्माने के वर्तमान प्रावधान को खत्म किया गया है. शराबबंदी का उल्लंघन करनेवाले लोगों को तड़ीपार करने की वर्तमान व्यवस्था को भी खत्म किये जाने का प्रावधान किया गया है. वहीं, शराब पाये जाने पर अब किसी भवन या खेत को जब्त नहीं किया जायेगा. अब इस कानून में संशोधन किये जाने से अब भवन या खेत जब्त होने के स्थान न पर अब दो वर्षों के कारावास की सजा प्रावधान किया गया है. हालांकि, जिस वाहन में शराब जब्त होगी, उस वाहन को जब्त करने के प्रावधान को बरकरार रखा गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel