21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आईजी के निर्देश पर एसएसपी ने जक्कनपुर थानाध्यक्ष को हटाया

पटना : जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर एसएसपी मनु महाराज ने जक्कनपुर थानाध्यक्ष अबरार अहमद को पद से हटा दिया है. अबरार अहमद को पुलिस लाईन में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही आईजी ने एसएसपी से अपने स्तर पर भी जांच करने को कहा है. अगर एसएसपी […]

पटना : जोनल आईजी नैय्यर हसनैन खां के निर्देश पर एसएसपी मनु महाराज ने जक्कनपुर थानाध्यक्ष अबरार अहमद को पद से हटा दिया है.
अबरार अहमद को पुलिस लाईन में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही आईजी ने एसएसपी से अपने स्तर पर भी जांच करने को कहा है. अगर एसएसपी की जांच में भी जक्कनपुर थानाध्यक्ष पर लगे आरोप सही पाये गये तो उनका निलंबन हो सकता है. जक्कनपुर थानाध्यक्ष इन दिनों काफी चर्चा में है.
उनके खिलाफ एक ऑडियो वायरल हुआ था. उक्त ऑडियो में रिश्वत मांगने का आरोप लगा था. इसके साथ ही एक मिठाई दुकानदार ने भी मिठाई के पूरे पैसे नहीं देने व प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. इन मामलों की जांच सिटी एसपी ने की थी और उसकी रिपोर्ट आईजी को सौंप दी थी.
इसके बाद उक्त रिपोर्ट के आधार पर जोनल आईजी ने जक्कनपुर थानाध्यक्ष को हटाने का निर्देश सोमवार को एसएसपी को दिया. इसके बाद एसएसपी ने जक्कनपुर थानाध्यक्ष को हटा दिया. जोनल आईजी ने बेहतर कार्य करने के लिए शहर के सात थानाध्यक्ष व 12 एसआई को पुरस्कृत किया हैं. इन सभी को 2500 का नकद पुरस्कार दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें