Advertisement
पटना : सायंस कॉलेज में काउंसेलिंग हुई शुरू
एडमिशन. इंटर के अंक-पत्र के लिए पंद्रह दिन का दिया गया समय बीएन कॉलेज में आज से शुरू होगी काउंसेलिंग पहले गैरेंटेड छात्रों का होगा नामांकन पटना : सायंस कॉलेज में काउंसेलिंग, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और एडमिशन शुरू हो गया है. इंटर के अंकपत्र के लिए छात्रों को 15 दिनों का समय दिया गया है. पहले […]
एडमिशन. इंटर के अंक-पत्र के लिए पंद्रह दिन का दिया गया समय
बीएन कॉलेज में आज से शुरू होगी काउंसेलिंग
पहले गैरेंटेड छात्रों का होगा नामांकन
पटना : सायंस कॉलेज में काउंसेलिंग, डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और एडमिशन शुरू हो गया है. इंटर के अंकपत्र के लिए छात्रों को 15 दिनों का समय दिया गया है. पहले दिन गैरेंटेड छात्रों का नामांकन होना था, जिसमें मैथ्स ग्रुप में 61 व बायोलॉजी ग्रुप में 37 छात्र-छात्राओं का एडमिशन लिया गया. नन गैरेंटेड छात्रों का नामांकन मंगलवार को होगा.
यह प्रक्रिया नौ जुलाई तक जारी रहेगा. बीएन कॉलेज में मंगलवार से काउंसेलिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन व एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी. पहले गैरेंटेड छात्रों का नामांकन होगा फिर नन गैरेंटेड का.
17 जुलाई से नये छात्रों की विधिवत कक्षाएं : जिन छात्रों ने सायंस कॉलेज के बाद बीएन कॉलेज को दूसरे ऑप्शन के रूप में चुना है, उनका अगर मेरिट लिस्ट में नाम आयेगा तो नामांकन लिया जायेगा. अन्य सभी कॉलेजों में भी काउंसेलिंग जारी है.
नौ जुलाई को सभी काउंसेलिंग समाप्त हो जायेगी और नामांकन प्रक्रिया पूरा कर ली जायेगी. कोटा और रिएडमिशन के तहत 16 जुलाई तक नामांकन होगा. कैजुअल वैकेंसी के तहत आठ जुलाई तक नामांकन होगा. 10 से 16 जुलाई के बीच सभी विभागों का इंडक्शन मीट आयोजित होगा. 17 जुलाई से नये छात्रों की विधिवत कक्षाएं शुरू होंगी.
क्या लेकर आना है : ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म का प्रिंटआउट साथ ही एडमिट कार्ड, मैट्रिक सर्टिफिकेट और मार्क्सशीट, इंटर मार्क्सशीट, स्कूल-कॉलेज लीविंग सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट, सेशन गैप हो तो नोटरी पब्लिक से एफिडेविट, एनसीसी सर्टिफिकेट्स (अगर लागू हो), चार पासपोर्ट साइज फोटो लेकर छात्रों को आना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement