Advertisement
पटना : डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और एडमिशन आज से शुरू, साइंस कॉलेज में काउंसेलिंग आज से, नौ जुलाई तक होगा नामांकन
पटना : पटना विश्वविद्यालय साइंस कॉलेज में सोमवार से काउंसेलिंग, पेपर वेरिफिकेशन व एडमिशन शुरू हो जायेगी जो नौ जुलाई तक चलेगी. पहले हाफ में सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे से मैथ ग्रुप की काउंसेलिंग की जायेगी. छात्रों को सुबह आठ बजे रिपोर्ट करना है. दूसरे हाफ में बॉयलॉजी ग्रुप का दोपहर 2.30 से […]
पटना : पटना विश्वविद्यालय साइंस कॉलेज में सोमवार से काउंसेलिंग, पेपर वेरिफिकेशन व एडमिशन शुरू हो जायेगी जो नौ जुलाई तक चलेगी. पहले हाफ में सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे से मैथ ग्रुप की काउंसेलिंग की जायेगी. छात्रों को सुबह आठ बजे रिपोर्ट करना है. दूसरे हाफ में बॉयलॉजी ग्रुप का दोपहर 2.30 से शाम 5.30 बजे तक काउंसेलिंग होगी.
छात्रों के लिए रिपोर्टिंग टाइम दोपहर एक बजे है. जेनरल केटेगरी यानी कि अनारक्षित वर्ग में वैसे आरक्षित वर्ग के छात्र भी आयेंगे जिनका अंक सामान्य वर्ग के कट ऑफ अंक के बराबर है. उन्हें अनारक्षित वर्ग में ही गिना जायेगा. आरक्षित सीटों पर सिर्फ उन्हें नामांकन मिलेगा जिनका अंक सामान्य वर्ग से कम है और वे आरक्षित कोटे में
शामिल हैं. गैरेंटेड छात्रों के नामांकन पूरे होने के बाद अगर सीटें खाली रहती हैं तो ही नन गैरेंटेड छात्रों को सीटें एलॉट की जायेंगी. उक्त तिथि और समय पर अगर छात्र काउंसेलिंग व डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए नहीं पहुंचते हैं तो उक्त सीट पर छात्र का दावा नहीं रहेगा और उसके बाद वाले छात्र को सीट एलॉट कर दी जायेगी.
काउंसेलिंग के समय 2 फोटो काॅपी के साथ ऑरिजनल डॉक्यूमेंट्स भी छात्रों को लेकर आना है. एडमिशन फीस ऑनलाइन जमा करना होगा और अगले दिन तक कॉलेज में हर हॉल में उसकी रिसिप्ट जमा करानी होगी.
इसी कट ऑफ लिस्ट के अनुसार होंगे एडमिशन
मैथ्स ग्रुप
काउंसेलिंग तिथि केटेगरी कट ऑफ मार्क्स
2 जुलाई जेनरल गैरेंटेड 78-55
3 जुलाई जेनरल नॉन गैरेंटेड 54-50
4 जुलाई जेनरल नॉन गैरेंटेड 49-47
5 जुलाई बीसी-1 गैरेंटेड 54-48
बीसी-2 गैरेंटेड 54-51
6 जुलाई एससी गैरेंटेड 54-40
एसटी गैरेंटेड 54-46
7 जुलाई बीसी-1 नॉन गैरेंटेड 47-44
बीसी-2 नॉन गैरेंटेड 50-46
9 जुलाई एससी नाॅन गैरेंटेड 39-37
एसटी नाॅन गैरेंटेड 45-37
बीडब्ल्यू नाॅन गैरेंटेड 54-37
पीएच नाॅन गैरेंटेड 54 के नीचे सभी
बॉयलॉजी ग्रुप
काउंसेलिंग तिथि केटेगरी कट ऑफ मार्क्स
2 जुलाई जेनरल गैरेंटेड 89-63
3 जुलाई जेनरल नॉन गैरेंटड 62-56
4 जुलाई जेनरल नॉन गैरेंटड 55-50
5 जुलाई बीसी-1 गैरेंटेड 62-49
बीसी-2 गैरेंटेड 62-54
6 जुलाई एससी गैरेंटेड 62-38
एसटी गैरेंटेड 62-52
7 जुलाई बीसी-1 नॉन गैरेंटेड 48-35
बीसी-2 नॉन गैरेंटेड 53-45
9 जुलाई एससी नाॅन गैरेंटेड 37-30
एसटी नाॅन गैरेंटेड 51-43
बीडब्ल्यू नाॅन गैरेंटेड 62-30
पीएच नॉन गैरेंटेड 62 के नीचे सभी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement