36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसौढ़ी : यात्रियों से भरी मैजिक में लगी आग

मसौढ़ी : पटना-गया एसएच-1 स्थित गौरीचक थाना के अबगील्ला गांव के पास शुक्रवार की देर शाम यात्रियों से भरी मैजिक गाड़ी में अचानक आग लग गयी, जिसे देख उस पर सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्रियों के बीच हड़कंप व्याप्त हो गया. चालक अपनी गाड़ी रोकता उसके पहले वे गाड़ी से कूद कर इधर- उधर भागने […]

मसौढ़ी : पटना-गया एसएच-1 स्थित गौरीचक थाना के अबगील्ला गांव के पास शुक्रवार की देर शाम यात्रियों से भरी मैजिक गाड़ी में अचानक आग लग गयी, जिसे देख उस पर सवार करीब डेढ़ दर्जन यात्रियों के बीच हड़कंप व्याप्त हो गया.
चालक अपनी गाड़ी रोकता उसके पहले वे गाड़ी से कूद कर इधर- उधर भागने लगे. इस दौरान एचएस-1 पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. बाद में मौके में जुटे ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर मैजिक में लगी आग को किसी प्रकार बुझाया गया, लेकिन तब तक मैजिक गाड़ी का अधिकांश हिस्सा जल चुका था. इधर गाड़ी से कूद कर भागने के दौरान कुछ यात्री मामूली रूप से जख्मी हो गये.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम बेऊर थाने के सिपारा पुल के पास मैजिक गाड़ी यात्रियों को भर धनरूआ के पभेड़ी के लिए चली थी.
उक्त मैजिक परसा बाजार, संपतचक होते अभी अबगील्ला गांव के पास पहुंची ही थी कि अचानक उसके इंजन से धुआं निकलने लगा. मैजिक में सवार धनरूआ के बीर निवासी अमोद कुमार सिंह ने बताया कि यात्री पहले धुआं निकलते देख कुछ समझ पाते तब तक उसमें आग लग गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें