पुलिस ने पंद्रह लोगों को लिया हिरासत में
Advertisement
बाइक सवार छह युवकों ने बस को रोक की तोड़फोड़
पुलिस ने पंद्रह लोगों को लिया हिरासत में मसौढ़ी : पुनपुन थाना के मनोरह मुसहरी के पास बीते मंगलवार की रात दो बाइक पर सवार आधा दर्जन युवकों ने साइड नहीं देने के सवाल पर बरात जा रही बस को रोक जम कर तोड़फोड़ की. इस दौरान उन लोगों ने बस के सारे शीशे तोड़ […]
मसौढ़ी : पुनपुन थाना के मनोरह मुसहरी के पास बीते मंगलवार की रात दो बाइक पर सवार आधा दर्जन युवकों ने साइड नहीं देने के सवाल पर बरात जा रही बस को रोक जम कर तोड़फोड़ की. इस दौरान उन लोगों ने बस के सारे शीशे तोड़ डाले. जब बस में सवार फुलवारीशरीफ के जानीपुर थाने के सोरंगपुर से बरात जा रहे लोगों ने इसका विरोध किया, तो युवकों ने लोगों ने बरात पार्टी के लोगों की भी जम कर पिटाई कर दी, जिससे बसचालक व खलासी समेत आधा दर्जन से ऊपर लोग जख्मी हो गये.
बताया जा रहा है कि युवकों द्वारा की गयी पिटाई में बरात पार्टी के तीन मासूम बच्चे भी जख्मी हो गये, लेकिन इसकी पुष्टि न तो पुलिस व न ही पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कर रहा है. इधर, युवकों के उत्पात से बस में सवार अन्य सभी बराती भागने लगे. बाद में पुलिस को जब इसकी सूचना मिली, तो पुनपुन पुलिस के अलावा परसा बाजार, पिपरा व मसौढ़ी थानों की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. जख्मी सभी को पुनपुन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया व बस को जब्त कर लिया. बाद में पुलिस सभी बराती को दूसरे वाहन से अपने अभिरक्षा में परसा के कुरथौल पहुंचाया. इधर पुलिस देर रात मनोरह मुसहरी गांव में छापेमारी कर पंद्रह लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि इस संबंध में बस के चालक सह गया के खिदरसराय थाना के कौशलपुर निवासी विनोद साव द्वारा मनोरह मुसहरी के 20 लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया गया है.
संदिग्धों ने दो घरों को फूंका : बताया जाता है कि बरात व बाइक सवार के बीच हुई मारपीट के दौरान मनोरह मुसहरी के दो लोगों के फुसनुमा मकान में आग लगा दी गयी.आग किसने लगायी इसका पता नहीं चल पाया है .हालांकि, मकान वालों का कहना था कि बरात के लोगों के द्वारा ही आग लगायी गयी है. वहीं, ग्रामीणों की मानें, तो बरात के लोगों की पिटाई व बस में की गयी तोड़फोड़ से बचाव के लिए आरोपितों ने अपने घरों में खुद आग लगा दी, ताकि इससे उनका बचाव हो सके .इधर, थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने घर में आग लगाने व घर जलने की किसी भी घटना से साफ तौर पर इन्कार किया है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement