मॉनसून ने दे दी दस्तक, अब तक नहीं हो पाया है पूर्ण कार्य
Advertisement
ग्रामीणों का हंगामा, बंद कराया काम
मॉनसून ने दे दी दस्तक, अब तक नहीं हो पाया है पूर्ण कार्य पुनपुन के चामोचक पहुंचे डीएम, जियो बैग का किया निरीक्षण मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के चामोचक गांव स्थित पुनपुन नदी के तटबंध पर पूर्व में जल संसाधन विभाग (बाढ़ नियंत्रण) द्वारा लगाये गये जियो बैग की जांच की . इस बाबत जल […]
पुनपुन के चामोचक पहुंचे डीएम, जियो बैग का किया निरीक्षण
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड के चामोचक गांव स्थित पुनपुन नदी के तटबंध पर पूर्व में जल संसाधन विभाग (बाढ़ नियंत्रण) द्वारा लगाये गये जियो बैग की जांच की . इस बाबत जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता रामसेवक शर्मा ने बताया कि वर्ष 2012 में चामोचक के ग्रामीणों द्वारा उच्च न्यायालय में तटबंध की मजबूतीकरण व जियो बैग लगाने को लेकर एक मामला दर्ज किया गया था . बाद में उच्च न्यायालय के आदेश के आलोक में वर्ष 2014 में 800 मीटर की जगह 500 मीटर में तटबंध को मजबूत करते हुए जियो बैग लगा दिया गया था .शेष 300 मीटर कुछ कारणों से शेष रह गया था .
उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर चामोचक के ग्रामीणों ने न्यायालय में आवमानना का मामला दर्ज कराया है . उन्होंने बताया कि गुरुवार को इसी मामले में जिलाधिकारी समेत हम सभी को न्यायालय में उपस्थित होकर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी है . इसी को लेकर जिलाधिकारी बुधवार को उक्त स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement