पटना : बिहार के खगड़िया जिले के पथरा गांव में आम तोड़ रहे 10 वर्षीय एक बच्चे को गोली मार कर हत्या कर दी गई. गोगरी पुलिस स्टेशन के एसएचओ दीपक कुमार यादव ने सारी वारदात फोन पर टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि शेरगढ़ गांव के मूल सत्यम कुमार को आम के बगीचें में गोली मार दी गई थी जहां कुछ अन्य बच्चे भी खेल रहे थे.
सत्यम के पिता मकुनी यादव ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चे को आम तोड़ने की वजह से गोली मार दी गई. एसएचओ ने कहा कि मौके पर अन्य बच्चे भाग गए और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गयी.
मकुनी ने आरोपी को बगीचे के पहरेदार रामशिष यादव का नाम बताया है. जो की वह उस समय फरार था. एसएचओ ने कहा कि बगीचे की देखभाल के लिये बारोह चौधरी को रखा गया था.
गोगरी के थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया के सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि उस जगह से कोई खाली कारतूस या बंदूक बरामद नहीं हुई थी और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या वाकई में आम तोड़ने के विवाद में बच्चे को गोली मारी गई या कोई और बात है.