पटना : बिहार और उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में एनडीए के प्रदर्शन से सबक लेते हुए भाजपा नेता व बॉलीवुड अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर कमर कसने की बात कही है. लंदन से लौटने के दौरान हवाई जहाज के कर्मियों के साथ की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि ‘हवाई जहाज के खूबसूरत और कर्त्तव्यनिष्ठ कर्मियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. वास्तव में यह सुरक्षित और आरामदायक उड़ान थी.’ वहीं, उन्होंने हवाई जहाज में सुरक्षित उड़ान के लिए बांधे जानेवाले सीट बेल्ट से वर्ष 2019 में होनेवाले आमचुनाव की तैयारी की तुलनाकरते हुए कमर कस लेने की बात कही है.
उन्होंने लिखा है कि ‘मैं उत्तर प्रदेश-बिहार उपचुनाव के परिणामों के बीच भारत में उतरा. जहां हमें वास्तव में अपनी सीट बेल्ट को जकड़ना चाहिए.’ मालूम हो कि शत्रुघ्न सिन्हा लंदन में ब्रिटेन एशियन वॉयस वीकली समाचार पत्र द्वारा पॉलिटिकल एंड पब्लिक लाइफ अवॉर्ड लेने के बाद स्वदेश लौटे हैं.
What a warm welcome on London India Jet Airways flight by its beautiful & dutiful staff – Ritesh, Zofishan, Sana, Nadim, Adarsh & Ruchi! Was a really safe,comfortable flight. But once in India, I landed in UP-Bihar bye-poll results, where we actually need to fasten our seat belts pic.twitter.com/pkk5qcWpD8
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 15, 2018
शत्रुघ्न सिन्हा ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की सीट गंवाने पर बिना किसी का नाम लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए ट्वीट किया है कि ‘उत्तर प्रदेश-बिहार के चुनाव परिणाम भी आपके और हमारे लोगों को अपनी सीट बेल्ट कसना जरूरी है. उम्मीद है और प्रार्थना करते हैं कि हम जल्द ही इस संकट से निजात पा लेंगे. यह जितनी जल्दी होगा, बेहतर होगा. परिणामों से राजनीतिक भविष्य का संकेत मिलता हैं. इसे हल्के ढंग से नहीं लिया जा सकता.’
Sir, – UP Bihar bye election results also convey to you & our people to fasten our seatbelts. Turbulent times ahead! Hope wish & pray that we get over this crisis soon, sooner the better! The results speak volumes about our political future…we can't take it lightly.
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 15, 2018
शत्रुघ्न सिन्हा ने विपक्षी दलों के टीम भावना दिखाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्रियों को अखिलेश यादव, मायावती और लालू प्रसाद यादव को उपचुनाव के परिणामों के लिए बधाई दी है. साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद के बेटे तेजस्वी यादव को राजनीति में उभरता यूथ आइकन बताते हुए बधाई भी दी है. वहीं, उन्होंने योगी आदित्यनाथ के गृह क्षेत्र गोरखपुर में भाजपा की हार पर खेद जताया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि ‘लोकतांत्रिक राजनीति में सबसे बड़े घातक अहंकार, गुस्सा या अति आत्मविश्वास हैं.’
In true sportsman spirit, I want to congratulate the young & dynamic @yadavakhilesh & mass leader Mayawati Ji @bspindia & the great leader LaluJi @laluprasadrjd. Kudos & congrats to the emerging political youth icon with mesmerizing personality – Tejashwi Yadav @yadavtejashwi
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 15, 2018
Only feeling sorry for my friend YogiJi@myogiadityanath who lost the battle in his hometurf. As he rightly pointed out “Overconfidence led to this massive defeat”…..1>2
— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 15, 2018
…..I have been repeatedly saying that arrogance, short temper or overconfidence are the biggest killers in democratic politics, whether it comes from Trump, Mitron or opposition leaders….
Jai Hind!— Shatrughan Sinha (@ShatruganSinha) March 15, 2018