पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार करते हुए कहा कि आखिर ‘‘नीतीश अपने बॉस को बोल कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिलवाते? लालू के ट्विटर हैंडल के माध्यम से कहा गया कि नीतीश केंद्र सरकार पर दबाव क्यों नहीं बनाते ताकि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाये? करोड़ों रुपये के चारा घोटाला से जुड़े एक मामले में जेल में बंद लालू ने कहा कि केंद्र और बिहार में राजग की सरकारें हैं फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिल रहा?
केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकारें है फिर भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नही मिल रहा?
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नीतीश नहीं दिलाना चाहते या फिर बीजेपी नहीं चाहती?
छुपन-छुपाई छोड़ बिहार की जनता को स्पष्ट बताओ?किस वजह और किसकी वजह से विशेष राज्य का दर्जा नही मिल रहा?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 8, 2018
उन्होंने ट्वीट में पूछा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नीतीश नहीं दिलाना चाहते या फिर बीजेपी नहीं चाहती? लालू ने कहा कि छुपन-छुपाई छोड़ बिहार की जनता को स्पष्ट बताओ? किस वजह और किसकी वजह से विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल रहा? उन्होंने कहा कि नीतीश बिहार की जनता को बताएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष पैकेज के नाम पर 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये की बिहार की बोली लगाई थी उसमें से कितनी चवन्नी मिली? ढेला नहीं मिला ढेला हिम्मत है तो बताओ?
नीतीश को अपना डर और स्वार्थ छोड़ रीढ़ की हड्डी सीधी रखनी चाहिए।
नीतीश बिहार की जनता को बताये PM मोदी ने
विशेष पैकेज के नाम पर 1 लाख 65 हज़ार करोड़ की बिहार की बोली लगाई थी उसमें से कितनी चवन्नी मिली?धेला नहीं मिला धेला..
हिम्मत है तो बताओ? कितना मिला?
कब तक गुमराह करोगे?
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 8, 2018
लालू ने आगे लिखा है कितना मिला? कब तक गुमराह करोगे? वहीं लालू के छोटे पुत्र और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए आज आरोप लगाया कि नीतीश कुमार रीढ़विहीन मुख्यमंत्री हैं. अगर प्रधानमंत्री मोदी जी और केंद्र सरकार बिहार की विशेष दर्जे की जायज मांग को अस्वीकार करते हैं तो नीतीश जी को अंतरात्मा की आवाज पर तुरंत इस्तीफा देकर राजग से गठबंधन तोड़ना चाहिए. कुछ तो हिम्मत दिखाइए चाचा जी. हम इस मांग पर साथ हैं. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से सबक लेना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
बिहार उपचुनाव : भभुआ-जहानाबाद में सीएम की सभाएं, कहा, शराबबंदी के बाद वही लोग बोल रहे हैं, जो धंधेबाज हैं