पटना : बिहार की राजधानी पटना के पुलिस लाइन से 150 जवानों के गायब होने की खबर को अभी 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि एक और चौकानें वाला खुलासा हुआ है. जिसके बारे में जाकर पुलिस महकमे के हाथ-पांव फूल गये हैं. जानकारी के मुताबिक डीआइजी राजेश कुमार की जांच में पता चला है कि बिहार पुलिस के सत्तर कुक गायब हैं और इनका कोई रिकार्ड नहीं मिल रहा है. डीआइजी की जांच में लगातार खामियां उजागर हो रही हैं. पुलिस सूत्रों की मानें, तो विभाग अब ऐसे पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गया है, जिनके पास पुलिस वालों से संबंधित रिकार्ड को रखा जाता है. डीआइजी ने यह मामला सामने आने के बाद सभी कुक के बारे में रिपोर्ट तलब की है.
बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन से गायब 150 जवानों के अलावा डीआइजी ने इन सत्तर के करीब रसोईयों को भी तलब किया है. इसके लिए विभाग की ओर से रिकॉर्ड उपलब्ध कराने के लिए तीन दिन का समय दिया है. लाइन में तैनात या ड्यूटी के नाम पर सिर्फ नौकरी बजाने वाले जवानों की अब खैर नहीं है. डीआइजी राजेश कुमार ने ऐसे जवानों को चिह्नित कर, उन्हें उचित जगह पर ड्यूटी पर लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पटना के हर चौक-चौराहे पर जवानों की तैनाती के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन भी किया जा रहा है.
इससे पूर्व यह जानकारी आयी थी कि पुलिस लाइन में पदस्थापित 150 पुलिस के जवान फरार हैं. इतना ही नहीं इनका कोई अता-पता नहीं है. पटना के डीआइजी राजेश कुमार की जांच में यह बात सामने आयी है. बताया जा रहा है कि डीआइजी ने इस बात की पूरी पड़ताल की थी, जिसमें यह बात सामने आयी कि पुलिस वाले गायब हैं और कहीं से इनकी कोई रिपोर्ट विभाग को नहीं मिल रही है. डीआइजी ने जांच के बाद ऐसे दो कांस्टेबल को निलंबित भी कर दिया है.
बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन से गायब रहने वाले यह सभी पुलिसकर्मी बिना किसी सूचना के वहां से गायब हैं. महीनों से इनका कोई अता-पता नहीं है. यह पुलिसकर्मी अभी कहां हैं और किसके आदेश पर पुलिस लाइन नहीं आ रहे हैं, इस बात की जानकारी नहीं मिल पायी है. ऐसे सभी पुलिस कर्मियों को विभाग की ओर से कानूनी नोटिस भेजे जाने की तैयारी की जा रही है. विभाग इसे बड़ी लापरवाही मानकर कार्रवाई में जुटा हुआ है.
यह भी पढ़ें-
DIG की जांच में खुलासा, गायब हैं पटना पुलिस के 150 कांस्टेबल

