13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुशील मोदी ने उठाये सवाल, सजायाफ्ता लालू से हाथ मिला कर कांग्रेस क्या संविधान की रक्षा कर रही है? TRIPLE TALAQ पर क्या कहा …पढ़ें

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कांग्रेस पर जहां हमला बोला है, वहीं भाजपा को मुसलिम विरोधी कहे जाने पर सवाल उठाया है. पहले ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश पर 1975 में आपातकाल थोप कर संविधान पर सबसे बड़ा हमला इंदिरा गांधी ने […]

पटना : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कांग्रेस पर जहां हमला बोला है, वहीं भाजपा को मुसलिम विरोधी कहे जाने पर सवाल उठाया है. पहले ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि देश पर 1975 में आपातकाल थोप कर संविधान पर सबसे बड़ा हमला इंदिरा गांधी ने किया था. वर्ष 2012 में गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को मौत का सौदागर बताकर सबसे ज्यादा आपत्तिजनक बयान सोनिया गांधी ने दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अब यदि एक केंद्रीय मंत्री के दुखद बयान मात्र से संविधान पर हमला नजर आ रहा है, तो उन्हें अपनी दादी और मां की करनी-कथनी याद कर लेनी चाहिए. सजायाफ्ता राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से हाथ मिलानेवाली कांग्रेस क्या संविधान की रक्षा कर रही है.

वहीं दूसरी ओर, भाजपा को मुसलिम विरोधी कहे जाने पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया है कि एनडीए सरकार ने एकतरफ करोड़ों मुसलिम महिलाओं के हित में उन्हें तीन तलाक की प्रताड़ना से मुक्ति दिलानेवाला विधेयक लोकसभा में पारित कराया, वहीं दूसरी तरफ तीन साल में दो लाख मुसलिम महिलाओं को कौशल विकास कार्यक्रम से जोड़ कर उनका सशक्तीकरण किया. मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक समझने वाले दल अब भी कट्टरपंथियों की दलील दे रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel