7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्या अब भी राहुल को लालू का साथ पसंद है, जेल जाने के बाद पल-पल बदलती राजनीति

पटना : सियासत में वक्त के साथ समीकरण बदलते हैं. राष्ट्रीय राजनीति के साथ बिहार की सियासत में अपनी शर्तों पर कदम उठाने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव चारा घोटाले में दोषी करार दिये जाने के बाद जेल में हैं. सवाल यह उठता है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अध्यादेश को सार्वजनिक रूप से फाड़ […]

पटना : सियासत में वक्त के साथ समीकरण बदलते हैं. राष्ट्रीय राजनीति के साथ बिहार की सियासत में अपनी शर्तों पर कदम उठाने वाले राजद सुप्रीमो लालू यादव चारा घोटाले में दोषी करार दिये जाने के बाद जेल में हैं. सवाल यह उठता है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अध्यादेश को सार्वजनिक रूप से फाड़ चुके राहुल गांधी क्या लालू के साथ खड़े रहेंगे. इस सवाल का जवाब जानने से पहले बिहार कांग्रेस के स्थानीय नेताओं की राय का अवलोकन करना जरूरी है. लालू के जेल जाने के बाद बिहार प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेता लालू के पक्ष में लामबंद हो रहे हैं. बिहार कांग्रेस ने साफ किया है कि वह लालू प्रसाद और राजद पर आयी मुसीबत में उनके साथ है. कांग्रेस ने कहा कि बिहार और देश को भाजपा मुक्त बनाने की जो लड़ाई कांग्रेस लड़ रही है उसमें राजद प्रमुख कांग्रेस के प्रमुख सहयोगी हैं.

बिहार में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष कौकब कादरी ने कहा है कि लालू यादव हमेशा से सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ रहे हैं और कांग्रेस की भी यही नीति और सिद्धांत रहा है. कांग्रेस-राजद पिछले कई सालों से भगवाकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजद के साथ खड़ी और इन दोनों के सहयोग से भाजपा के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. कादरी के मुताबिक पार्टी को पूरा भरोसा है कि लालू यादव को ऊपरी अदालत में न्याय मिलेगा. लालू के जेल जाने के बाद भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जैसी करनी वैसी भरनी. वहीं जदयू के नेताओं ने कहा कि यह कानून का इंजेक्शन है. हालांकि, इस दौरान कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से लालू को लेकर कोई भी बयान अभी तक नहीं आया है.

लालू यादव हाल में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भले चुने गये हैं, लेकिन अंदर ही अंदर उन्होंने कमान तेजस्वी यादव को सौंप दी है. कांग्रेस में भी परिवर्तन हुआ और राहुल गांधी अध्यक्ष बन गये हैं. राहुल ने लालू और मुलायम से भले हमेशा दूरी बनायी, लेकिन तेजस्वी और अखिलेश यादव को उन्होंने पसंद किया. राजनीतिक जानकारों की माने, तो बिहार में कांग्रेस की स्थिति मजबूत नहीं है और नीतीश कुमार के संपर्क में भी कांग्रेस के विधायक बने हुए हैं, इसलिए बिहार के संदर्भ में राहुल, लालू से दूरी बनाये रखें, यह फिलहाल संभव नहीं दिखता है.

राजनीतिक प्रेक्षकों की माने, तो कांग्रेस के नेताओं को वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी का वह रूप याद है, जिसमें उन्होंने गुस्से से अध्यादेश को फाड़ दिया था. कांग्रेस लालू के मामले पर काफी डिफेंसिव लग रही है. कांग्रेस यह मानती है कि आपराधिक मामले और राजनीति में गठबंधन दो अलग-अलग बातें हैं. साथ में यह भी कहती है कि कानून को अपना काम करना चाहिए. पूर्व में कांग्रेस द्वारा मनमोहन सिंह की सरकार में लाया गया ऑर्डिनेंस, पूरी तरह लालू को बचाने के मकसद से तैयार किया गया था. वह, यदि अमल में लाया गया होता, तो आज लालू की यह हालत नहीं होती. वर्तमान अध्यक्ष राहुल गांधी ने उस अध्यादेश की कॉपी को फाड़ दिया और गुस्से के साथ विरोध भी जताया. अब लालू यादव चारा घोटाले के दूसरे केस में जेल चले गये हैं, ऐसे में राहुल गांधी का साथ लालू को मिलेगा की नहीं, यह भविष्य के गर्त में चला गया है.

राहुल गांधी ने हाल में तेजस्वी के साथ टेबल शेयर किया है. उस हिसाब से देखें, तो एनडीए के खिलाफ एंटी एनडीए फ्रंट के मसले पर राहुल गांधी लालू परिवार के साथ जुड़े रह सकते हैं. हाल के दिनों में लालू के प्रति राहुल की तल्खी भी कुछ कम हुई है. बदलते वक्त ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सियासी समझौते का मरहम लगा दिया है. राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जब सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं को लंच पर बुलाया था – उसी वक्त लालू की पटना रैली पर सहमति बनी थी. लेकिन जब रैली हुई तो न सोनिया गांधी पहुंचीं और न ही राहुल गांधी. तब भी यही माना गया कि लालू की छवि के चलते दोनों नेताओं ने मंच शेयर न करने का फैसला किया. हालांकि, उन्हीं लालू के साथ सोनिया गांधी ने पटना की स्वाभिमान रैली में मंच साझा किया था. लालू की पटना रैली में सोनिया और राहुल के मैसेज सुनाये गये. राहुल ने विदेश में किसी कार्यक्रम की व्यस्तता की दुहाई दी और रैली की कामयाबी की शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें-
लालू के जेल जाने से अंदर ही अंदर टूट रहीं राबड़ी, कारण जानकर हैरान हो जायेंगे आप

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel