15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानें, PM मोदी पर शत्रुघ्न सिन्हा के लगातार हमले और उसके सियासी मायने का पूरा सच

पटना : बिहार में पटना साहिब से भाजपा के सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सियासत में अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. बिहारी बाबू के नाम से फेमस शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा में लालकृष्ण आडवाणी के दौर में चमकता सितारा थे. पार्टी के हर कार्यक्रम, बैठक, उत्सव और मंच पर उनकी उपस्थिति दर्ज […]

पटना : बिहार में पटना साहिब से भाजपा के सांसद और सिने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सियासत में अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. बिहारी बाबू के नाम से फेमस शत्रुघ्न सिन्हा भाजपा में लालकृष्ण आडवाणी के दौर में चमकता सितारा थे. पार्टी के हर कार्यक्रम, बैठक, उत्सव और मंच पर उनकी उपस्थिति दर्ज होती थी. बदलते वक्त ने भाजपा के अंदर भी काफी राजनीतिक बदलाव ला दिये और उसका सीधा असर बिहारी बाबू पर भी पड़ा. बिहारी बाबू बाद के दिनों में अपनी ही पार्टी के कई नेताओं को ‘खुदगर्ज’ बताने लगे और अपने बयानों से ‘क्रांति ’ के पथ पर अग्रसर होने लगे. बिहारी बाबू ने पार्टी की दूसरी श्रेणी के नेताओं की कौन कहे, शीर्ष नेतृत्व पर हमेशा सवाल उठाने लगे. उन्होंने अपनी ‘शान’ में सही हमेशा अपने आपको ‘बेताज बादशाह’ माना और पार्टी के अंदर उनके ‘जानी दुश्मन’बढ़ने लगे.

अभी हाल में दूसरे चरण के मतदान से ठीकदो दिन पहले शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा है. शत्रु ने मोदी और शाह की लीडरशीप पर वार करते हुये कहा कि उनका ‘वन मैन शो’ और ‘टू मैन आर्मी’ से निवेदन है कि दिल्ली वापस आ जाये. शत्रुघ्न ने कहा है कि अगर आपकी सारी चालें, नखरे, गलत बयानी और बड़े-बड़े वायदे खत्म हो गये हों तो वापस दिल्ली चले आये. समय आ गया है कि सारे मंत्री, जो गुजरात में बैठे हुए हैं और क्रेडिट लेने के लिये आपस में ही लड़े रहे हैं, उन्हें भी वापस लाया जाये.

दूसरे ट्वीट में शत्रुघ्न सिन्हा ने गुजरात चुनाव के नतीजों पर बात की. उनके अनुसार अगर चुनाव में जीत हुई तो प्रधानमंत्री को पूरा क्रेडिट मिलेगा, लेकिन अगर जीत नहीं हुई तो जिम्मेदारी किसकी बनेगी. किसके सिर इल्जाम होगा. शत्रुघ्न सिन्हा के अनुसार एक पुरानी कहावत है कि ताली कप्तान को तो गाली भी कप्तान को. मैं कामना करना हूं कि गुजरात में पार्टी को सिर्फ ताली मिले. अगर इस चुनाव में हार हुई तो उन्हें अपशब्द सुनने के लिए भी तैयार रहना होगा. राजनीतिक प्रेक्षकों की मानें, तो शत्रुघ्न सिन्हा को मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद कई मामलों में दरकिनार कर दिया गया है. पार्टी के किसी राज्य में चुनाव प्रचार होने पर प्रचारकों की वीवीआइपी लिस्ट में शामिल होने वाले बिहारी बाबू अब कहीं भी प्रचार करने नहीं जाते हैं. भाजपा ने उन्हें संगठन के साथ सरकार में भी कोई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं दी है. यही कारण की शत्रु गाहे-बगाहे अपनी सियासी तीरंदाजी जारी रखते हैं.

शत्रु ने इससे पूर्व 29 सितंबर 2017 को यशवंत और अरुण जेटली प्रकरण में भी सरकार को निशाने पर लिया था. ट्वीट कर लिखा था कि अर्थव्यवस्था के हालात पर यशवंत सिन्हा के विचार का मैंने और दूसरे विचारवान नेताओं ने भरपूर समर्थन किया है. हमारी पार्टी के लोग और बाहरी लोग भी उनके साथ हैं. हालांकि इस मुद्दे को यशवंत सिन्हा और सरकार या यशवंत सिन्हा और जेटली के बीच का मुद्दा बनाकर खत्म नहीं किया जाना चाहिए, जैसा कि कोशिश हो रही है. अन्यथा जगजीत सिंह के शब्दों में ‘बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी’. इस लोकतंत्र के माननीय प्रधानमंत्री के लिए ये सही वक़्त है कि वो सवाल-जवाब के लिए जनता और प्रेस के सामने आएं. उम्मीद और दुआ करता हूं कि कम से कम एक बार हमारे पीएम ये दिखाएं कि वो मिडिल क्लास, कारोबारियों और छोटे व्यापारियों की चिंता करते हैं.

शत्रु ने एक नवंबर 2017 कोपीएम मोदीद्वारादीवाली पर दिये गये भाषण पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभी तक क्या प्रयास किए हैं ये जानने के लिए कि उनके कुछ नेताओं के विचार भिन्न क्यों हैं? शत्रु ने कहा कि पीएम मोदी ने दीवाली मिलन में कहा था कि उनके कुछ लोगों के विचार अलग हैं. मैं विनम्रता से यह पूछना चाहता हूं कि क्या कभी किसी ने ये जानने की कोशिश की है कि ऐसा क्यों है. क्यों कुछ नेताओं के विचार अलग हैं.शत्रुघ्न सिन्हा ने बातों ही बातों में पीएम मोदी को आत्मनिरीक्षण करने की सलाह तक डे डाली. उन्होंने कहा कि आत्मनिरीक्षण की जरूरत है. जो लोग सत्ता में हैं उनके द्वारा उन ‘कुछ लोगों’ के लिए अभी तक क्या कोशिश की गयी है? या फिर ऐसा है कि बस उन्हें उपयोग करके छोड़ दिया जाये.

इसीकड़ी में सिन्हा ने आने वाले गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के बारे में बात करते हुए कहा था कि क्षतिपूर्ति करने के लिए अभी भी समय है, विशेषकर गुजरात और हिमाचल में चुनाव होने वाले हैं. जितनी जल्दी क्षतिपूर्ति होगी उतना ही अच्छा होगा. 14 नवंबर को बिहारी बाबू ने पीएम के फिलीपिंस यात्रा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया कि बहुत प्रशंसा करते हैं कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई नई पहल की है और बहुत देशों का दौरा कर रहे हैं, जिसमें लेटेस्ट फिलीपिन्स दौरा है. आशा और प्रार्थना करते हैं कि कम से कम इस बार यह दौरा अच्छा नतीजा देगा और यह केवल एक फोटो खिंचवाने वाला दौरा बनकर नहीं रह जायेगा. आशा करता हूं किसी को आपत्ति नहीं होगी क्योंकि वैसे भी हम एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं क्यों सही कहा न? जय हिंद.

शत्रु ने एक भी ऐसा मौका नहीं छोड़ा जिसमें पीएम मोदी के बारे में कुछ कहने का अवसर मिले, 15 नवंबर को ट्वीट करते हुए शत्रु ने कहा कि क्या गले लगाओ व्यापार, फोटो खिंचवाना, खेती के बारे में सीखना और न सीखना काफी है? गुजरात विधानसभा चुनावों का पीएम को याद दिलाते हुए सिन्हा ने लिखा कि भारत के विकास का इकलौते एजेंडे के साथ कम से कम चुनावों के इस महत्वपूर्ण समय में वापस आ जाइए साहिब और देश के लिए और उसकी प्रगति के लिए काम करते हैं. बहुत सारा प्यार, जय हिंद.

शत्रु ने 18 नवंबर 2015 पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सीधा हमला करते हुए कहा कि ‘निहित स्वार्थ’ वाले लोग बिहार चुनावों में मिली हार से सबक सीखने से इनकार कर रहे हैं. इसके साथ ही सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी में भी इतनी हिम्मत या डीएनए नहीं है कि मुझे निशाने पर ले सके. सिन्हा ने कहा कि साझा जिम्मेदारी का ‘छद्मावरण’ अस्वीकार्य है और सुधारात्मक कार्यवाही के लिए लोगों की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए. लोकसभा के सांसद सिन्हा ने पार्टी की सतत आलोचना करने के कारण अपने खिलाफ की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का उपहास उड़ाया और कहा कि नासमझ लोगों द्वारा कार्रवाई की बात करना महज गीदड़ भभकी है. शत्रु ने जब भी मौका मिला केंद्र सरकार और पीएम मोदी को ट्वीट के जरिये निशाने पर लिया और सियासत की भाषा में कहें, तो पार्टी के लिए हमेशा ‘कालिया ’ बने रहे.

यह भी पढ़ें-

पति ने दिया बेवफा पत्नी को सुखमय जीवन का आशीर्वाद, उसके बाद…

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel