10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुझे अाज दुख है, मैं लोकसभा में नहीं हूं : लालू

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आज कहा, मुझे दुख है कि मैं लोकसभा में नहीं हूं. संविधान की वहां धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. आरएसएस की टीम बनी है और नौजवानों, गरीबों का भरोसा तोड़ा जा रहा है. अच्छे दिन लायेंगे, गंगा को साफ करेंगे, काला […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आज कहा, मुझे दुख है कि मैं लोकसभा में नहीं हूं. संविधान की वहां धज्जियां उड़ायी जा रही हैं. आरएसएस की टीम बनी है और नौजवानों, गरीबों का भरोसा तोड़ा जा रहा है. अच्छे दिन लायेंगे, गंगा को साफ करेंगे, काला धन लायेंगे, रोजगार देंगे, सब वादा कहां गया, नहीं मालूम.

शनिवार की शाम पूर्व सांसद अली अनवर पर आधारित ‘भारत के राजनेता’ सीरीज की पहली किताब के विमोचन समारोह में मुख्य अतिथि लालू प्रसाद ने अपने पुराने अंदाज में भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उक्त बातें कहीं. केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर लालू यादव ने कहा कि मैं जेल-बेल से नहीं डरता, किसी कीमत पर मैं झुकने वाला नहीं हूं. नरेंद्र मोदी जो कर लें. इनकाे तो जनता सबक सिखायेगी. अभी जनता खामोश है.जनता मौका आने का इंतजार कर रही है. चुनाव के बाद पता चलेगा. हमलोग पूरी तरह भाजपा और आरएसएस को साफ कर देंगे.

अपने चुटकीले अंदाज में नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा, राबड़ी कहती थीं, ई आदमी ठीक नइखे. हमने उनकी बातों की अनदेखी की और नीतीश पलट गये. शराब बंदी के नाम पर मेरे साथ धोखा हुआ. चरणबद्ध तरीके से बंदी की बात थी. गुपचुप तरीके से नीतीश ने यह फैसला ले लिया. अब शराब होम डिलिवरी मिल रही है. ऐसी बंदी का क्या फायदा.

ये भी पढ़ें…दिल्ली में जदयू कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे नीतीश

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel