पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे पुत्र एवं बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नेशनिवार को ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है कि मेरा अब बतौर “नेता प्रतिपक्ष” इस्तीफा लो क्योंकिउपमुख्यमंत्री रहते बिहार में कोई घोटाला नहीं हुआ. उन्होंने आगे कहा कि अब नीतीश सरकार में 600 करोड़ का धान घोटाला हुआ, नेता विरोधी दल से इस्तीफा मांगना चाहिए क्योंकि नीतीश कुमार थोड़े ना घोटालेबाज है.
नीतीश कुमार जी Chief Minister नहीं Cheat Minister है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 21, 2017
बिहार में बीते 24 घंटे के दौरान चार व्यवसायियों की गोली मारने से मौतपरप्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट मेंलिखा है कि विगत हफ्ते में प्रदेशभर में अनेकों व्यापारियों की मौतहुई है, फिर भी महामंगलराज. उन्होंने आगे लिखा है, कोई बहस नहीं, अब किसी का खून नहीं खौलता क्योंकि अब मर्डर, लूटव अपहरण भाजपा शासन में हो रहा है.
तेजस्वी यादव का अब बतौर “नेता प्रतिपक्ष” इस्तीफ़ा लो क्योंकि उसके उपमुख्यमंत्री रहते बिहार में कोई घोटाला नहीं हुआ था।अब नीतीश सरकार मे 600 करोड़ का धान घोटाला हुआ है तो नेता विरोधी दल से इस्तीफ़ा माँगना चाहिए क्योंकि नीतीश कुमार थोड़े ना घोटालेबाज़ है।https://t.co/jHTRjXrD9z
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 25, 2017
राजगीर महोत्सव के संबंध में नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में लिखा है कि जनता का करोड़ों खर्च करने के बाद राजगीर महोत्सव की डेट व जगह क्यों बदली गयी? जवाब दें? इसका हर्जाना कौन भरेगा? मालूम हो कि देशी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए राजगीर महोत्सव का आयोजन होता रहा है. बढ़ी तारीख में अब राजगीर महोत्सव आगामी 27 नवंबर से 29 नवंबर तक मेला मैदान में होगा.
बिहार में 24 घंटे के दौरान चार व्यवसायियों की गोली मारने से मौत। विगत हफ़्ते में बिहार भर में अनेकों व्यापारियों की मौत। फिर भी महामंगलराज। कोई बहस नहीं, अब किसी का ख़ून नहीं खौलता क्योंकि अब मर्डर, लूट, अपहरण भाजपा शासन में हो रहा है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) November 25, 2017
ये भी पढ़ें…लालू ने नीतीश पर बोला बड़ा हमला, शॉटगन के बयान का किया समर्थन