14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : तेजस्वी न बिहार के बाजार में चले हैं, न देश में चलेंगे : संजय

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव न तो बिहार के बाजार में चले हैं और न ही देश के बाजार में चलेंगे. नीतीश कुमार तो एवरग्रीन नेता हैं, जो हर जगह, हर मौसम और हर वक्त चलते हैं. नीतीश कुमार चुनाव के […]

पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव न तो बिहार के बाजार में चले हैं और न ही देश के बाजार में चलेंगे. नीतीश कुमार तो एवरग्रीन नेता हैं, जो हर जगह, हर मौसम और हर वक्त चलते हैं.
नीतीश कुमार चुनाव के नफा नुकसान को पूरी तरह जानते हैं. कहां चुनाव लड़ना है और कैसे चुनाव लड़ना है, ये नीतीश कुमार भली भांति जानते हैं. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी राजनीतिक दल कहीं भी चुनाव लड़ सकता है. जदयू गुजरात में पहली बार चुनाव नहीं लड़ रही है.
जब पहले भी एनडीए में जदयू थी तो गुजरात में चुनाव लड़ा करती थी और सफलता भी मिलती थी. उस समय भी गुजरात में भाजपा की सरकार बनती थी. गुजरात में जदयू के वोटर हैं और समर्थक हैं, जिसका फायदा चुनाव में मिलता रहा है. संजय सिंह ने तेजस्वी यादव को सलाह दी है कि पिता की दौलत पर क्या घमंड करना है? मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और घमंड पिता करें, लेकिन यहां तो उलटा है. पिता के फसल को बेटों ने दोनों हाथ से काटा है.
लेकिन लालू प्रसाद ने भी पाप का फसल बोया था. इसका असर यह है कि पूरा परिवार अब सीबीआई, ईडी और आईटी का चक्कर लगा रहा हैं और उम्मीद यह है कि उससे राहत नहीं मिलने वाली है. लालू प्रसाद ने अपने राजनीतिक जीवन में सिर्फ घोटाला, गबन और धोखा किया है. अब वही शिक्षा लालू प्रसाद ने अपने बच्चों को दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें