पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता तथा पूर्व विधायक राजीव रंजन ने कहा है कि सत्ता से बेदखल लालू प्रसाद अब भी अपनी राजनीति के तरीके को बदलने को तैयार नहीं हैं. अपनी अगली पीढ़ी को भी अब यही सब सिखा रहे हैं.
भले ही बिहार अब जातिवाद और भ्रष्टाचार की राजनीति से बाहर निकल विकास के रास्ते पर चल रहा है. लालू प्रसाद को अब भी लगता है कि भ्रष्टाचार, जातिवाद और अमर्यादित बयानों के सहारे वह फिर से बिहार की सत्ता पर काबिज हो सकते हैं. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि लालू प्रसाद जान लें कि वह दिन में सपना देख रहे हैं. बिहार की जनता अब उनके लाठी और शंख की राजनीति से आगे बढ़ चुकी है.
आज के युवा बेहतर शिक्षा, रोजगार और विकास चाहते हैं. यह सब उनकी प्राथमिकताओं में कभी रहा ही नहीं. रंजन ने कहा कि लालू प्रसाद ने अपनी पूरी राजनीति में जनभावनाओं की कद्र नहीं की. जनता ने उन पर भरोसा कर के उन्हें बार-बार मौके दिये लेकिन जनता के भरोसे पर खड़ा उतरने के बजाये वे भ्रष्टाचार में आकंठ डूब गये.