दीपावली पर आप अपनों को उपहार देना चाहते हैं और यही हमारी परंपरा भी है. लेकिन क्या आप दीपावली गिफ्ट खरीदते वक्त उसकी उपयोगिता पर विचार करते हैं. उपहार हमेशा अनोखा होना चाहिए, ताकि जिसे उपहार मिले उसके चेहरे पर मुस्कान खिल जाये. इस दीवाली आप कुछ ऐसा कर सकते हैं. अगर आप अपने घर में काम करने वाली ‘मेड’ को दीपावली के अवसर पर पूरे साल का सेनेटरी नैपकिन गिफ्ट दें, तो ना सिर्फ वह खुश होगी, बल्कि इससे उसके स्वास्थ्य पर भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा. साथ ही आपको एक व्यक्ति का जीवन सुधारने की आत्मिक संतुष्टि भी मिलेगी. तो संकोच ना करें इस दीवाली कम से कम एक लड़की को सेनेटरी नैपकिन गिफ्ट दें. भारत एक ऐसा देश है, जहां मात्र 12 प्रतिशत महिलाएं ही सेनेटरी नैपकिन का प्रयोग करती हैं बाकी लोग घरेलू नैपकिन पर निर्भर हैं. जिसके कारण अकसर उन्हें स्वास्थ्य समस्याओं से जूझना पड़ता है. कई तरह का संक्रमण उन्हें होता है. संक्रमण जब अधिक हो जाता है, तो गर्भाशय के कैंसर की आशंका बन जाती है. इस दीपावली आपके पास मौका है, अगर आप किसी एक महिला के जीवन को भी सुधार सकें, तो यह बड़ा अवसर होगा.
इस अवसर का सद्पयोग कर रही है बिहार की एक गैरसरकारी संस्था ‘नव अस्तित्व फाउंडेशन’. इस संस्था ने ‘स्वच्छ बेटियां, स्वस्थ समाज’ अभियान के तहत लोगों को प्रेरित किया है कि वे कम से कम एक लड़की को पूरे साल के लिए सेनेटरी नैपकिन इस दीपावली उपलब्ध करायें.
यह संस्था सेनेटरी नैपकिन का बैंक भी संचालित करती है. इस संस्था ने लोगों को इस बात के लिए प्रेरित किया है कि वे दीपावली के अवसर पर अपने घर में काम करने वाली ‘मेड’ को पूरे साल के लिए सेनेटरी नैपकिन गिफ्ट करे, इसके लिए कोई भी इच्छुक व्यक्ति इस बैंक से सेनेटरी नैपकिन खरीद कर अपने घर में काम करने वाली मेड को दे सकता है. संस्था ने यह योजना पांच साल के लिए बनायी है. संस्था की फाउंडर अमृता सिंह ने बताया कि हमने ‘स्वच्छ बेटियां स्वच्छ समाज’ अभियान के तहत यह योजना बनायी है. जब हमने इस योजना को लॉन्च किया तो उम्मीद नहीं थी कि इतना अच्छा रिस्पांस हमें मिलेगा, लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि हमें देश से ही नहीं विदेशों से भी लोगों का सहयोग मिल रहा है. कुछ लोग सामने आये हैं, जिनमें प्रमुख हैं-
रांची के छात्रों ने कहा ‘पीरियड्स’ के बारे में लोगों को एजुकेट किया जाना चाहिए
‘नव अस्तित्व फाउंडेशन’ की पहल पर बिहार में बना पहला सेनेटरी नैपकिन बैंक
गिफ्ट देने से पहले करें यह तैयारी
1. आप अपने आसपास देख लें कि क्या कोई ऐसी महिला है, जिसे सेनेटरी नैपकिन की जरूरत है.
2. आपके घर पर ‘मेड’ का काम करने वाली महिला गिफ्ट देने के लिए सबसे उपयुक्त होगी. अगर मेड उम्रदराज है तो उसकी बेटी को चुनें.
3. अगर आपको गिफ्ट देने में संकोच हो, तो उसे माहवारी स्वच्छता के बारे में थोड़ी जानकारी दें और फिर उसे सेनेटरी नैपकिन दें.
4. अगर कोई पुरुष गिफ्ट देने के इच्छुक हैं और उन्हें संकोच हो रहा है, तो वह अपने घर की किसी महिला सदस्य का सहारा लें.
5. सेनेटरी नैपकिन को बकायदा कलर पेपर में पैक करके दें, ताकि लेने वाले को भी कोई संकोच ना हो. साथ ही चाहें तो मिठाई भी साथ में दे सकते हैं