कॉर्डियक सेंटर के अधीन संचालित होगा नंबर
पटना : हृदय की गंभीर बीमारी से जूझ रहे मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. हृदय से संबंधित सीने में दर्द, हर्ट अटैक आदि समस्या को लेकर आईजीआईएमएस प्रशासन ने बुधवार को अपने कार्डियक सेंटर का हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है.
इस हेल्पलाइन का नंबर 8544413242 है. इस नंबर पर चौबीस घंटे में किसी भी समय फोन कर इलाज से संबंधित मदद ले सकेंगे. यह नंबर कॉर्डियक सेंटर के अधीन संचालित होगा, इसमें अपने घर बैठे फोन कर मोबाइल वैन की सुविधा मरीज या उनके परिजन ले सकेंगे. मोबाइल वैन घटनास्थल पर भेजने के पहले डॉक्टर मरीज की स्थिति का फोन पर जानकारी लेंगे.
9 सितंबर से काम करेगा हेल्पलाइन नंबर
चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि इस नंबर परकिसी भी समय मरीज फोन कर सकेंगे. हेल्पलाइन नौ सितंबर से काम करने लगेगा.
नौ को ही स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे मोबाइल यूनिट का उद्घाटन करेंगे. जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इस मोबाइल वैन में एक डॉक्टर, एक ईसीजी करने वाला टेक्निशियन, लैब टेक्निशियन, हॉस्पिटल अटेंडेंट और एक ड्राइवर रहेगा. चौबीस घंटे में कितने फोन आये इसका भी पूरा रिकार्ड रखा जायेगा. इस सेवा का कोई दुरुपयोग न करे, इसीलिए फोन पर डॉक्टर मरीज की हालत की जानकारी लेंगे. उन्होंने बताया कि जितनी दूरी होगी उसी आधार पर फीस मोबाइल यूनिट की फीस तय की जायेगी.
