28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार महागठबंधन के नेता, हमने उनपर कभी कोई दबाव नहीं डाला : तेजस्वी

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र सह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महागठंबधन सरकार में दरार संबंधी खबरों को पूरी तरह से खारिज करते हुए आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे कभी इस्तीफा नहीं मांगा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेशा नीतीश कुमार को महागठबंधन का लीडर […]

पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र सह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महागठंबधन सरकार में दरार संबंधी खबरों को पूरी तरह से खारिज करते हुए आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे कभी इस्तीफा नहीं मांगा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेशा नीतीश कुमार को महागठबंधन का लीडर माना है और हमने उनपर कभी कोई दबाव नहीं डाला है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेभाजपा औरआरएसएस पर भी जमकरनिशानासाधाहै.

राजद विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोगों ने नीतीशकुमार, लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी की लीडरशिप पसंद करमहागठबंधन को जीताया था. भाजपा और आरएसएस के लोग राजनीतिक षडयंत्रकरमहागठबंधनमेंदरार डालनेकी कोशिशमें लगे हुए हैं. तेजस्वी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो हर राज्य मेंभारतीय जनता पार्टी की ही सरकार देखना चाहते हैं इसीलिए उनसे बिहार में महागठबंधन की सरकार देखी नहीं जा रही है और इसे तोड़ने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के इस षडयंत्र को सब लोग समझ रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर करारा हमलाबोलते हुए कहा किवो तो बिहार के हैं भी नहीं और बाहर से आकर राजनीति करने वाले नेता क्यों बिहार का भला चाहेंगे.उन्होंने कहा कि बिहार में विकास हो रहा है जो इनसे देखा नहीं जा रहा है. साथ ही तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन मजबूती के साथ चल रहा था चल रहा है और चलता रहेगा.

ये भी पढ़ें… नीतीश कुमार को हमही ने मुख्यमंत्री बनाया और हम क्यों ढाह देंगे, ऐसा थोड़े होता है : लालू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें