पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र सह बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने महागठंबधन सरकार में दरार संबंधी खबरों को पूरी तरह से खारिज करते हुए आज कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे कभी इस्तीफा नहीं मांगा है. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने हमेशा नीतीश कुमार को महागठबंधन का लीडर माना है और हमने उनपर कभी कोई दबाव नहीं डाला है. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नेभाजपा औरआरएसएस पर भी जमकरनिशानासाधाहै.
I was never asked to resign.Its RSS-BJP which wants to break the grand alliance, people can see through their conspiracy: Tejashwi Yadav pic.twitter.com/BFZZE8IQCS
— ANI (@ANI) July 26, 2017
Amit Shah had said he wants to see BJP in power in every state, so they are trying all means to break us: Tejashwi Yadav pic.twitter.com/pdMUAhyZQj
— ANI (@ANI) July 26, 2017
राजद विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोगों ने नीतीशकुमार, लालू प्रसाद यादव और सोनिया गांधी की लीडरशिप पसंद करमहागठबंधन को जीताया था. भाजपा और आरएसएस के लोग राजनीतिक षडयंत्रकरमहागठबंधनमेंदरार डालनेकी कोशिशमें लगे हुए हैं. तेजस्वी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो हर राज्य मेंभारतीय जनता पार्टी की ही सरकार देखना चाहते हैं इसीलिए उनसे बिहार में महागठबंधन की सरकार देखी नहीं जा रही है और इसे तोड़ने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के इस षडयंत्र को सब लोग समझ रहे हैं.
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी पर करारा हमलाबोलते हुए कहा किवो तो बिहार के हैं भी नहीं और बाहर से आकर राजनीति करने वाले नेता क्यों बिहार का भला चाहेंगे.उन्होंने कहा कि बिहार में विकास हो रहा है जो इनसे देखा नहीं जा रहा है. साथ ही तेजस्वी ने कहा कि महागठबंधन मजबूती के साथ चल रहा था चल रहा है और चलता रहेगा.