18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तेजस्वी यादव दिल्ली में ले रहे कानूनी सलाह

सियासत. सीबीआइ की संभावित कार्रवाई देखते हुए अंतरिम जमानत की याचिका कर सकते हैं दाखिल नयी दिल्ली : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव गुरुवार को बिहार की सड़कों के लिए केंद्रीय मदद के लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने वाले थे. लेकिन, खबर लिखे जाने तक यह मुलाकात नहीं हो पायी थी. इस […]

सियासत. सीबीआइ की संभावित कार्रवाई देखते हुए अंतरिम जमानत की याचिका कर सकते हैं दाखिल
नयी दिल्ली : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव गुरुवार को बिहार की सड़कों के लिए केंद्रीय मदद के लिए परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने वाले थे. लेकिन, खबर लिखे जाने तक यह मुलाकात नहीं हो पायी थी. इस मुलाकात के विषय में आधिकारिक रूप से भी कुछ नहीं बताया गया है, लेकिन तेजस्वी के करीबियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए आवंटित राशि का भुगतान केंद्र नहीं कर रहा है.
इससे राज्य का विकास बाधित हो रहा है. इसलिए उपमुख्यमंत्री गडकरी से मिलने आये हैं. वहीं सूत्रों का कहना है कि बेनामी संपत्ति के आरोप में सीबीआइ जांच का सामना कर रहे तेजस्वी वकीलों से सलाह-मशविरा करने के लिए दिल्ली आये हैं. इस मसले पर तेजस्वी ने वकीलों की टीम से सीबीआइ द्वारा दायर एफआइआर पर लंबी चर्चा की और सीबीआइ की संभावित कार्रवाई से बचने के लिए कानूनी उपायों को समझा.
तेजस्वी के वरिष्ठ वकील रामजेठ मलानी से भी मिलने की चर्चा रही. सूत्रों का कहना है कि सीबीआइ की संभावित कार्रवाई को देखते हुए दिल्ली हाइकोर्ट में अंतरिम जमानत की याचिका दाखिल कर सकते हैं. उनके वकीलों ने उन्हें सुझाव दिया है कि छापे के बाद सीबीआइ किसी भी समय पूछताछ के लिए तलब कर सकती है और इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है. ऐसे में कानूनी दावपेंच को समझने के लिए सलाह ले रहे हैं.
इधर, तेजस्वी प्रसाद यादव ने जदयू प्रवक्ताओं के बयान पर कहा कि पता नहीं कौन लोग षड्यंत्र रच कर कंफ्यूज क्रिएट करना चाहते हैं. अगर ऐसी बात है, तो उन्हें कुछ नहीं बोलना है. वो लोग (जदयू) तो बोलते रहेंगे.
तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा : सिद्दीकी
पटना. राजद नेता सह वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी ने स्पष्ट किया है कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव इस्तीफा नहीं देंगे. पार्टी विधायक दल से ऊपर न तो उपमुख्यमंत्री हैं और नहीं खुद वह. विधायक दल की बैठक में इस्तीफा को लेकर निर्णय लिया जा चुका है. जदयू द्वारा आरोपों की सफाई मांगे जाने पर उन्होंने कहा कि यह तो पुरानी बात हो गयी है. सब कुछ पब्लिक डोमेन हैं. उचित प्लेटफार्म पर रखा जा चुका है.
चाहे इनकमटैक्स हो या सीबीआइ यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी सभी तरह की सूचनाएं दी जा चुकी हैं. जदयू प्रवक्ताओं द्वारा सफाई मांगे जाने पर वित्त मंत्री सिद्दीकी ने कहा कि जो लोग मामला उठा रहे हैं पता नहीं वे लोग इसके लिएअधिकृत है या नहीं या हवाबाजी कर रहे हैं. इसी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अनावश्यक भ्रम पर लगाम लगाने के लिए अधिकृत व्यक्ति को ही मीडिया से बात करने का निर्देश दिया है.
उपमुख्यमंत्री की चुप्पी महागठबंधन की सेहत के लिए ठीक नहीं : जदयू
पटना : जदयू ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से फिर से सफाई मांगी है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने साफ कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव की चुुप्पी ठीक नहीं है.
जदयू ने अपना स्टैंड रख दिया है. अब उन्हें सफाई देनी है. चुप्पी तोड़ने पर ही महागठबंधन की सेहत ठीक रहेगी. अगर ऐसे ही चुप्पी रही तो यह महागठबंधन की सेहत के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि जदयू उनसे सीधा सवाल पूछ रही है, कोई साजिश नहीं कर रही है. ऐसे में उन्हें जवाब देना चाहिए, क्योंकि बिहार में गठबंधन जीरो टॉलरेंस के लिए हुआ था.
सफाई देने की मांग बार-बार करना अब अच्छा नहीं लगता : नीरज
जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि अब बार-बार सफाई के लिए मांग करना अच्छा नहीं लगता है. यह तो राजनीतिक सुचिता और महागठबधंन धर्म की बात है. यह घटक दलों को एक-दूसरे की भावना का सम्मान करने का बुनियादी संस्कार है. जदयू को अभी भी उम्मीद है कि उनकी ओर से सफाई आयेगी और गठबंधन धर्म का पालन होगा. नीरज कुमार ने वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी के आरोपों पर कहा कि जदयू ने विधानसभा चुनाव में कुर्बानी दी है. जदयू अपनी सीटिंग सीट से कम सीटों पर चुनाव लड़ा. राजद कोटे के मंत्री भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ही गुणगान कर रहे हैं.
पॉलिटिकल मोक्ष की ओर बढ़ें शिवानंद नहीं तो राजनीतिक पिंडदान करेगा जदयू : नीरज
पटना. जदयू प्रवक्ताओं ने पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी के बयान की आलोचना की है और उन पर हमला बोला है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि शिवानंद तिवारी राजनीतिक संन्यासी हैं.
उन्हें राजनीतिक मोक्ष की ओर बढ़ना चाहिए, बेचैन आत्मा की तरह तड़पियेगा तो जदयू उनका राजनीतिक पिंडदान भी कर देगा. उन्होंने कहा कि शिवानंद तिवारी कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना लगा रहे हैं. उनका पुराना इतिहास रहा है कि वे जहां भी गये हैं उन्हें नाश ही किये हैं. वे किसका राजनीतिक अनुष्ठान कर रहे हैं, यह बताना चाहिए. वे जिस पत्तल में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. वे राज्यसभा जाने के लिए बेचैन हैं. वहीं, जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने कहा कि शिवानंद तिवारी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विश्वासघात किया. दोनों ही दलों को धोखे में रख कर वे एक बार विधायक तो एक बार सांसद भी बन गये. वे दुर्लभ प्रकार के मूर्ख हैं.
महागठबंधन में दरार पैदा करना चाहते हैं शिवानंद
जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी महागठबंधन में दरार पैदा करना चाहते हैं. उन्हें साफ करना चाहिए कि वे किस दल में हैं. वे किसी भी पार्टी में आस्तीन के सांप की तरह हैं. जहां भी रहते हैं वहीं का नुकसान करते हैं. वे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को नटवरलाल तक कह चुके हैं.
गठबंधन बाद ही जदयू का जीरो टॉलरेंस खत्म : शिवानंद
पटना. पूर्व सांसद शिवानंद तिवारी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखा है. 15 जुलाई काे सीएम के नाम लिखे पत्र को उन्होंने सार्वजनिक किया है. पत्र में उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस उस दिन ही खत्म हो गया जिस दिन जदयू का लालू प्रसाद के साथ गठबंधन हुआ था.
उन्होंने कहा कि जीरो टालरेंस के बहाने फिर से भाजपा के साथ जाने का रास्ता तलाशा जा रहा है. उन्होंने कहा कि छवि की दुहाई देकर जो लोग भी सीएम नीतीश कुमार को धर्म संकट में डाल रहे हैं वे जाने-अंजाने उसी धारा की मदद कर रहे हैं, जिनके खिलाफ लड़ना है. लालू परिवार पर मोदी सरकार की केंद्रीय एजेंसी ने मामला दर्ज किया है. इसलिए तेजस्वी को इस्तीफा देना चाहिए ऐसा मानना उचित नहीं लगता है. शिवानंद ने कहा कि कुछ लोग अभी इसी क्षण नीतीश कुमार को लालू प्रसाद से अलग करा देना चाहते हैं.
जदयू के चेहरे पर लग रहा दाग : जदयू के मुख्य प्रवक्ता सह विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि जदयू की पार्टी छोटी है, लेकिन चेहरा बड़ा है. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को पब्लिक डोमेन में आकर जवाब देना चाहिए. पिछले एक सप्ताह से जदयू लगातार सफाई को लेकर सवाल उठा रहा है, लेकिन उचित जवाब नहीं आ रहा है. इससे जदयू के चेहरे पर दाग लग रहा है, जो अच्छा नहीं है.
वहीं, जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राजद को हठधर्मिता छोड़नी होगी. जदयू अपने स्टैंड पर कायम है और राजद को सफाई देनी होगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel