पटना: जन अधिकार पार्टी (लो) बिहार में इंटरमीडिएट छात्रों के साथ हुए नाइंसाफी के खिलाफ 10 जून को काला दिवस मनायेगी. आज इसकी जानकारी पार्टी के प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने दी.उन्होंने बताया कि जन अधिकार पार्टी (लो) और जन अधिकार छात्र परिषद ने शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी की संवेदनहीनता का विरोध करने के निर्णय लिया है, जिसके तहत पार्टी कार्यकर्ता और राज्य भर के छात्रों से अपील है कि वे शिक्षा मंत्री के किसी भी कार्यक्रम में शामिल न हो. साथ ही काला झंडा दिखा कर अपना विरोध दर्ज कराएं.
एजाजअहमद ने कहा कि शिक्षा मंत्री इंटर रिजल्ट के बाद खामोशी से तमाशाई बने हुए हैं. उन्हें बिहार के लाखों छात्रों से कोई मतलब नहीं है. उन्होंने शिक्षा मंत्री पर अपना हित साधने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिक्षा मंत्री सरकार और पार्टी में खुद को स्थापित रखने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति में लगे हुए हैं. बिहार के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है और करोड़ों छात्रों को उनके विभाग की लापरवाही की वजह से आज देश भर में जिल्लत झेलनी पड़ रही है. मगर फिर भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.
अहमदने शिक्षा मंत्री और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष की बर्खास्तगी की मांग करते हुए फिर से इंटर की परीक्षा परिणामों में हुई धांधली की न्यायिक जांच, कॉपी पुनर्मूल्यांकन और सभी आठ लाख छात्र-छात्राओं के कॉपी को इंटरनेटपर अपलोड करने की मांग की.
Bihar Topper Scam : नीतीश कुमार के नाम बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद का विशेष खुला पत्र, पढ़ें