22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मकान मालकिन, किरायेदार दंपती सहित 10 हथियार तस्कर बेऊर इलाके से गिरफ्तार

बेऊर थाने की महावीर काॅलाेनी स्थित सांई निवास में पुलिस टीम ने छापेमारी की और 10 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

-10 पिस्टल, 18 मैग्जीन, 51 हजार नकद, 13 माेबाइल, 800 ग्राम गांजा और दाे कार बरामद संवाददाता, पटना बेऊर थाने की महावीर काॅलाेनी स्थित सांई निवास में पुलिस टीम ने छापेमारी की और 10 हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये लोगों में मकान मालकिन, किराये का फ्लैट लेकर रह रहे दंपती व अन्य शामिल हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने 10 पिस्टल, 18 मैग्जीन, 51 हजार नकद, 10 लाेहे की रेती, पिस्टल का छह स्प्रिंग, 13 माेबाइल, 800 ग्राम गांजा और दाे कार बरामद किया है. इन 10 में एक हथियार का खरीदार भी शामिल है. गिरफ्तार हाेने वालाें में हथियार तस्करों का सरगना सागर कुमार, उसकी पत्नी अंजली सिंह, मकान मालकिन सविता कुमारी, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार उर्फ भाेकली, विकास कुमार, आर्यन कुमार, राेहित सिंह, राहुल चाैधरी व शुभम कुमार शामिल हैं. सरगना सागर मूल रूप से अथमलगोला का रहने वाला है और यह अपनी पत्नी अंजली सिंह के साथ सविता देवी के घर में किराये का फ्लैट लेकर रहता था. यह मुंगेर से लाये गये पिस्टल को बदमाशों को बेचता था. साथ ही डिमांड पर बनाता भी था. गिरफ्तार सन्नी व अभिषेक मुंगेर के कासिमगंज का रहने वाला है. ये दोनों पिस्टल बनाने के कारीगर हैं. साथ ही मुंगेर से हथियार की खेप सागर तक पहुंचाने का काम करते थे. जबकि विकास व आर्यन शाहपुर थाने के पतलापुर का रहने वाला है. राेहित सिंह अथमलगाेला के धर्मपुर का रहने वाला है. राहुल चाैधरी बक्सर के सिमरी थाना के माणिकपुर का निवासी है. साथ ही शुभम कुमार बिहटा के राघाेपुर का रहने वाला है. ये सभी हथियार तस्करी के धंधे से जुड़े हुए हैं और बदमाशों को हथियार सप्लाइ करते हैं. एक पिस्टल करीब 30 से 40 हजार रुपये में बेचते थे. हथियार सप्लाइ करने के लिए यह गिरोह चोरी की बाइक व कार का इस्तेमाल करते थे. सिटी एसपी वेस्ट शरत आरएस ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पकड़े गये सभी हथियार तस्कर हैं. इन लोगों के पास से गांजा बरामद किया गया है. ये लोग गांजा की भी सप्लाइ करते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि हथियार सप्लाइ करने की जानकारी मकान मालकिन सविता को भी था. इसलिए उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है. सागर कुमार के खिलाफ कोतवाली व श्रीकृष्णापुरी थाने में एक-एक केस दर्ज है. जबकि शुभम पर बिहटा थाने में हत्या के प्रयास व आम्र्स एक्ट का केस दर्ज है. सन्नी कुमार पर मुंगेर के मुफस्सिल थाना व कासिम बाजार थाने में केस दर्ज हैं. अभिषेक पर मुंगेर के ही कासिमबाजार थाने में दो केस दर्ज हैं. दो माह पहले लिया था किराये पर फ्लैट, पुलिस ने ग्राहक बन कर किया गिरफ्तार सागर कुमार व उसकी पत्नी अंजलि सिंह ने करीब दो माह पहले बेऊर में स्थित सांई निवास में किराये पर फ्लैट लिया था. इसके बाद हथियार बनाने के साथ ही मुंगेर से मंगवाने का काम करते थे. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली. इसके बाद बेऊर थानाध्यक्ष अमरेंद्र साह व जक्कनपुर थानाध्यक्ष ऋतुराज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राहक के रूप में हथियार तस्करों से संपर्क साधा. ये लोग हथियार देने को राजी हो गये. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और इन सभी को पकड़ लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel