27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: राहुल गांधी को रोकने पर भड़के पप्पू यादव- बिहार में दबाई जा रही दलितों की आवाज

Bihar: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान प्रशासन ने उन्हें दरभंगा में कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी. इस बात से नाराज पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि भगवा ब्रिगेड कांग्रेस नेता से डरता है इसलिए वह राहुल को कार्यक्रम करने के लिए इजाजत नहीं मिला है.

Bihar: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी गुरुवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर हैं. इस दौरान उन्हें दरभंगा में रैली करने की इजाजत नहीं मिली. इस बात पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भड़क गए. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा  कि राहुल बिहार में दलितों के अधिकार की बात करने आए हैं. इसलिए उन्हें दरभंगा में प्रवेश नहीं करने दिया गया है. एसडीओ और डीएसपी ने आतंकी कार्रवाई की है. इसलिए इनको सस्‍पेंड किया जाना चाहिए.

राहुल गांधी से डरती है बीजेपी: पप्पू यादव 

पप्पू यादव ने दावा किया है कि बीजेपी राहुल गांधी से डरती है  इसलिए उन्हें रोकने की पूरी कोशिश कर रही है. क्योंकि राहुल गांधी ने दबे कुचले लोगों को अपने साथ जोड़ा है. उन्‍होंने कहा कि राहुल गांधी उस वर्ग और समाज के लिए बिहार आए जिनको आजादी के बाद से आज तक जो हिस्‍सेदारी आर्थिक रूप से मिलनी चाहिए थी वो नहीं मिली. इस वर्ग को मंडल कमीशन के बाद भी न्‍याय नहीं मिला है. 

देश की उम्‍मीद हैं राहुल गांधी: पूर्णिया सांसद 

 मीडिया से बात करते हुए पूर्णिया सांसद ने कहा, “यह सच्‍चाई है कि राहुल गांधी देश की उम्‍मीद हैं. 11 साल से जिसकी सामाजिक, राजनैतिक,आर्थिक आजादी छीन ली गई है, उसके हक के लिए लड़ रहे हैं। वह पीड़ित, किसान, युवा और गरीब की आवाज हैं. राहुल गांधी सिस्‍टम के खिलाफ विद्रोही हैं. बिहार में आम आदमी की हिस्‍सेदारी, भागीदारी और जिम्‍मेदारी को तय करने के लिए यह कार्यक्रम तय किया गया.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

‘शिक्षा न्याय संवाद’ का आयोजन कर रही है पार्टी 

बता दें कि कांग्रेस ने पहली बार ‘शिक्षा न्याय संवाद’ का आयोजन किया है. संवाद कार्यक्रम बिहार में डेढ़ महीने चलेगा.पार्टी के अनुसार, शिक्षा न्याय संवाद’ पार्टी का नया जनसंपर्क अभियान है. इसका उद्देश्य बिहार में शिक्षा व्यवस्था की खराब स्थिति को उजागर करना है. दावा किया जा रहा है कि शिक्षा संवाद में मिले फीडबैक के आधार पर कांग्रेस न्याय पत्र तैयार करेगी और इसे बिहार चुनाव के घोषणापत्र में शामिल करेगी. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: 30 मई को बिहार दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, एयरपोर्ट, फोरलेन समेत देंगे अरबों की सौगात

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से शुरू करके राजस्थान पत्रिका से होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel