Bihar News: किशनगंज में पाकिस्तानी मूल की अमेरिकी नागरिकता वाली संदिग्ध महिला को पकड़ा गया. अब महिला के विरुद्ध महिला थाने में बिना वीजा व बिना वैध दस्तावेज के भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
अमेरिकन एम्बेसी को सूचना दी गयी
इस मामले में किशनगंज एसपी के द्वारा अमेरिकन एम्बेसी को सूचना दी गई है. अमेरिकन एम्बेसी की टीम भी अपने स्तर से मामले की जांच कर सकती है. वहीं पुलिस अपने स्तर से मामले से गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है.
गलगलिया बॉर्डर पर पकड़ाई
विदित हो कि पाकिस्तानी मूल की अमेरिकन महिला फरीदा मल्लिक को एक नवम्बर को भारत-नेपाल सीमा पर गलगलिया बॉर्डर पर अवैध रूप से भारत से नेपाल में प्रवेश करने के क्रम में एसएसबी व पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे हिरासत में लिया था.
अमेरिकी पासपोर्ट में नाम अलग
सूत्रों की माने तो जांच के दौरान यह भी मामला प्रकाश में आया है कि अमेरिकी पासपोर्ट में महिला का नाम फरीदा मलिक अंकित है लेकिन महिला ने दिल्ली से बागडोगरा की हवाई यात्रा के दौरान सना अख्तर के नाम से टिकट बुक करवाया था. इससे पहले महिला पंत नगर से दिल्ली पहुंची थी.महिला के पास दिल्ली से बागडोगरा का हवाई यात्रा का टिकट भी पुलिस को मिला है. महिला के पास हवाई यात्रा के दो तीन अलग-अलग टिकट भी मिले है.
वैध दस्तावेज नहीं कर सकी पेश
जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि महिला पहले भी दूसरे देश से हवाई यात्रा के जरिये नेपाल जा चुकी है. बॉर्डर पर पकड़े जाने के बाद महिला से वैध दस्तावेज की मांग की गई लेकिन महिला किसी प्रकार का वैध दस्तावेज अब तक प्रस्तुत नहीं कर सकी है. ना वह दस्तावेज मांगने पर महिला कुछ भी स्पष्ट नहीं बोल रही है.
अवैध रूप से भारत मे प्रवेश करने का आरोप
महिला पर अवैध रूप से भारत मे प्रवेश करने व दोबारा नेपाल में प्रवेश करने का आरोप है. एसपी डॉ इनाम उल हक मेंगनु ने कहा कि महिला के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच आरम्भ कर दिया गया है. अमेरिकन कॉन्सुलेट जनरल से संपर्क साधा गया है.
Posted By: Thakur Shaktilochan