21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kaimur News: नीतीश के सिर सेहरा बंधने से पहले उठी अर्थी, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

Kaimur News: जिले के कटराकलां निवासी मुक्तेश्वर राय कटराकलां निवासी मुक्तेश्वर राय के 25 वर्षीय इकलौते पुत्र नीतीश कुमार का शव अज्ञात हालत में कटराकला एराजी इंग्लिश व भगवानपुर ग्रामीण सड़क के किनारे मिला. इकलौते बेटे की मौत की जानकारी ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया.

Kaimur News: शुक्रवार की देर शाम मोहनिया थाना क्षेत्र के कटराकलां निवासी मुक्तेश्वर राय के 25 वर्षीय इकलौते पुत्र नीतीश कुमार राय का शव कटराकला एराजी इंग्लिश व भगवानपुर ग्रामीण सड़क के किनारे मिला. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गया और पूरे गांव का माहौल पल भर में गमगीन हो गया. यह घटना उस समय हुई जब प्रतिदिन की तरह नीतीश शुक्रवार की शाम अपने चाचा अभिराम राय को खाना पहुंचाने भगवानपुर बाइक से जा रहा था. हालांकि, नीतीश की मौत सड़क दुर्घटना में हुई या किसी ने उसकी हत्या की है, परिजनों में यह संशय बरकरार है. फिलहाल, इस घटना का राज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुल सकेगा. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन व ग्रामीण नीतीश को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को बिना जानकारी दिये रात करीब 09:15 बजे लोग शव को लेकर वापस घर लौट गये. ग्रामीणों की माने तो पुत्र की मौत कैसे हुई, उसके पिता को समझना मुश्किल हो गया था. उन्होंने कहा दिखाओ हमारे कलेजे के टूकड़े को कहां चोट लगी है, जब मृतक के शरीर से कपड़ा उतारा गया, तो सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान व कान से खून निकला दिखायी दिया. इसके बाद पिता को आशंका हुई कि नीतीश की किसी ने हत्या कर दी है, जिसके बाद फिर वे लोग शव को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया.

कटराकलां से एक किलोमीटर की दूरी पर घटना

यह घटना शुक्रवार की देर शाम 07:30 से आठ बजे के बीच की बतायी जाती है. रोज की तरह नीतीश बाइक से अपने चाचा अभिराम राय के लिए खाना लेकर भगवानपुर जा रहा था, अभी कटराकला से लगभग एक किलोमीटर आगे पहुंचा ही था कि यह घटना घटित हुई, लेकिन परिजनों में इस घटना को लेकर संशय बरकरार है. लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि यह सड़क दुर्घटना है या किसी की साजिश से की गयी हत्या है. नीतीश के सिर में बायें कान के पास चोट आयी है, जबकि शरीर में और कहीं भी चोट के निशान नहीं पाये गये हैं. जब लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो नीतीश सड़क किनारे जमीन पर पड़ा था, जबकि उसकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी मिली थी. साथ ही बाइक का पिछला भाग मामूली क्षतिग्रस्त था. लोगों का कहना है कि यदि सड़क दुर्घटना हुई तो मृतक की बाइक को किसने खड़ा किया. इस तरह के कई सवाल लोगों की जेहन में उठ रहे हैं, जो जांच का विषय है.

इ-रिक्शा वाले ने नीतीश की मौत की दी थी जानकारी

ग्रामीणों ने बताया कि परसथुआं से कटराकला एराजी इंग्लिश होते भगवानपुर तक चलने वाले इ-रिक्शा चालक ने भगवानपुर जाने के क्रम में शुक्रवार की देर शाम करीब 07:30 से आठ बजे के बीच देखा कि नीतीश राय सड़क किनारे पड़ा हुआ है और उसकी मोटरसाइकिल बगल में खड़ी है. इसकी जानकारी चालक द्वारा भगवानपुर गांव के लोगों को दी गयी, जिसके बाद भगवानपुर के ग्रामीण व मृतक के चाचा अभिराम राय ने इसकी सूचना कटराकला के लोगों को दी और दोनों गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचे. साथ ही गाड़ी मंगवाकर नीतीश को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. अस्पताल की मानें तो परिजन नीतीश के शव को लेकर घर वापस लौट गये और काफी देर बाद फिर नीतीश के शव को लेकर अनुमंडलीय अस्पताल वापस आये, जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया.

पिता व चाचा का इकलौता पुत्र था नीतीश

मृतक नीतीश राय के पिता मुक्तेश्वर राय व अभिराम राय दो भाई हैं, अभिराम राय की कोई संतान नही है. इस तरह दोनों भाई के बीच नीतीश राय ही इकलौता पुत्र था. दोनों भाई संयुक्त रूप से रहते हैं. अभिराम राय व मुक्तेश्वर राय का संयुक्त खेत चकबंदी के बाद भगवानपुर में मिला, जहां छावनी बनाकर अभिराम राय रहा करते हैं. दोनों वक्त का खाना नीतीश चाचा के लिए पहुंचाया करता था. मृतक की चार बहनें है, जिसमें नीतीश से एक बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. नीतीश और उससे छोटी दूसरे नंबर की बहन की शादी मुक्तेश्वर राय एक साथ करना चाहते थे, लेकिन बेटी का रिश्ता तय नहीं हो सका. जबकि, नीतीश की शादी रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव के हरेंद्र पांडेय की छोटी पुत्री से तय हुई थी, उसका छेका कर तिलक व शादी की तिथि भी सुनिश्चित कर दी गयी है. इस घटना ने दोनों भाइयों से कुल का इकलौता दीपक छीन लिया है.

25 फरवरी को होनी थी शादी

नीतीश कुमार राय की शादी बड़कागांव के हरेंद्र पांडेय की छोटी बेटी के साथ तय हुई थी. तिलक 21 फरवरी व शादी की तिथि 25 फरवरी 2026 को सुनिश्चित की गयी है. परिजन बताते हैं कि नीतीश के पिता मुक्तेश्वर राय माता मुन्नी देवी, चाचा अभिराम राय व सभी बहनों में नीतीश की शादी को लेकर घर में काफी उत्साह का माहौल था. शादी को लेकर होने वाली दुल्हन के लिए जेवरात, कपड़े सहित लगभग सभी सामान खरीद लिये गये हैं, सिर्फ दुल्हन के लिए सिन्होरा खरीदना शेष रह गया है. लेकिन, किसे पता था कि नीतीश के सिर सेहरा बंधने से पहले उसकी अर्थी उठेगी. इस ह्रदय विदारक घटना से दोनों परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. हरेंद्र पांडेय की तीन पुत्री व एक पुत्र है, घटना की जानकारी मिलते ही नीतीश के होने वाले ससुराल के सभी लोग रोते बिलखते कटराकला पहुंचे, पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव पहुंचते ही एक बार फिर चारों तरफ रोने की आवाज आने लगी, परिजन शव का अंतिम संस्कार करने के लिए बक्सर ले गये.

क्या कहते हैं परिजन?

मृतक नीतीश के रिश्ते में लगने वाले चाचा मुन्ना राय ने कहा कि नीतीश की मौत संदेहास्पद है. उसकी मौत सड़क दुर्घटना में हुई है या किसी ने हत्या की है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या बोले थानाध्यक्ष?

इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि घटना के संबंध में परिजन द्वारा आवेदन दिया गया है, जिसमें मौत का कारण सड़क दुर्घटना बताया गया है.

इसे भी पढ़ें: Patna: भगिनी की शादी में गए मामा हुए कंगाल, चोरों ने उड़ाई सवा करोड़ की संपत्ति

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel